Sidhi news: जिले में है खनिज की अपार संसाधन, सीएम ने भी लिया संज्ञान

October 24, 2024, 8:15 AM
2 Mins Read
6 Views
IMG 20241024 071800 News E 7 Live

Sidhi news: पटेहरा सहित जिले के चार स्थानों में सीएम दे सकते हैं सौगातें

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: विंध्य क्षेत्र सहित सीधी जिले में भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ आज वार्ता किए। जिसमें कि सीधी जिले में भी खदानों की कमी नहीं है। जिसके तहत सीधी जिले के चार ऐसे खदान हैं जहां कि काफी मात्रा में शासन को लाभ अर्जित हो सकता है।

Sidhi news: जानकारी के अनुसार एक हजार करोड़ इनवेस्ट मिसर्ग स्पाक प्रायवेट लिमिटेड के पक्ष में सीधी जिले के गोपद बनास तहसील अंतर्गत ग्राम पटेहरा के वन कक्ष पीएफ 1023 के खनिज ग्रेफाइट एवं री स्वीकृत की गई थी। जिसके संबंध में संबंधित कंपनी ने पीएल परीक्षण अनुज्ञप्ति लायसेंस का जिला कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर पंजीयन 22 अक्टूबर को किया गया। संबंधित फर्म के द्वारा लगभग एक हजार करोड़ का निवेश करने का प्रोजेक्ट रिपोर्ट सम्मिलित किया गया है। साथ ही गाड़ अमरपुर ब्लॉक में रॉक फास्फेट के लिए भी बजट भी इसमें शामिल किया गया है। इसके साथ ही चूल्ही बढ़ौरा ब्लॉक में चुना पत्थर सीमेंट इंडस्ट्री के लिए भी बजट जारी हुआ है। वहीं बंजारी ब्लॉक में कॉपर आयरन ग्रेफाइट को लेकर भी बड़ा उद्योग लगने वाला है।

नवीन योजना के तहत भी कई काम हुए स्वीकृत

Sidhi news: जिले में नवीन योजना के तहत भारत शासन द्वारा कई योजनाओं की स्वीकृति दी गई जिसमें जिला अंतर्गत तीन नवीन ब्लॉक चिन्हित किए गए हैं। जिसमें गाड़ा, अमरपुर, बधवारी, सुकवारी एवं बहेरा, गोरियरा प्रस्तावित है। जिसमें विकास की नौकरियां भी आम जनता को मिलेंगी।

संजय टाईगर को मिलेगा विशेष दर्जा

Sidhi news: कुसमी क्षेत्र अंतर्गत संजय टाईगर रिजर्व में विशेष दर्जा दिलाने की बात बैठक में की गई है। जिसके तहत यहां पर्यटको को बेहतर सुविधा दिलाने के लिए योजना के तहत बजट दिलाने के तहत बजट दिलाने की बात कही गई है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के होटल सहित सभी सुविधाएं संजय टाईगर रिजर्व में अब उपलब्ध होने की बात कही गई हैं।

Exit mobile version