Sidhi news:नहर में पानी भरपूर, फिर भी सूखे धान के खेत,किसानों का गुस्सा फूटा, दी आंदोलन की चेतावनी
Sidhi news : सीधी जिले में नहरों में पानी मौजूद होने के बावजूद धान की फसलें सूखे की मार झेल रही हैं। सिहावल नहर से निकली उप-नहर बघवार से कई गांवों की सिंचाई होनी थी, लेकिन अतिक्रमण, खरपतवार और विभागीय लापरवाही के कारण पानी खेतों तक नहीं पहुँच पा रहा।
बघवार, पकरिहा, चोरगड़ी, रघुनाथपुर और बुढगौना सहित कई ग्राम पंचायतों की करीब 85 हजार हेक्टेयर जमीन धान की खेती पर निर्भर है। किसान बताते हैं कि बघवार–शिकारगंज नहर की उप-नहरों की वर्षों से सफाई और मरम्मत नहीं हुई। विशेषकर बघवार से बुढगौना तक जाने वाली नहर का 10 सालों से रखरखाव नहीं किया गया, जिसके चलते अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुँच रहा है।
चोरगड़ी और बुढगौना के किसानों ने आरोप लगाया कि फसलें पीली पड़ चुकी हैं और अगर इस हफ्ते तक पानी नहीं मिला तो पूरी फसल नष्ट हो जाएगी। किसान उपेंद्र शुक्ला ने चेतावनी दी कि “अगर समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो हम सिंचाई विभाग कार्यालय के सामने धरना देंगे, एनएच-39 जाम करेंगे और मजबूरी में आत्मदाह तक करेंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।”
किसानों का कहना है कि हर सीजन में वे इस समस्या को सिंचाई विभाग के सामने रखते हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलता है। इस बार बारिश भी कम हुई, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं। खेतों में दरारें पड़ रही हैं और पानी की कमी से धान की नई रोपाई बर्बाद होने के कगार पर है।
वहीं, बाणसागर नहर के इंजीनियर मनोज मिश्रा ने कहा कि “किसान जब जरूरत पड़ने पर लिखित में आवेदन देंगे, तब नहर से पानी छोड़ा जाएगा। साथ ही जिन उप-नहरों की सफाई नहीं हुई है, वहां जल्द सर्वे कराकर सफाई की कार्रवाई की जाएगी।”
No Comment! Be the first one.