Sidhi news:पतुलखी एवं खुटेली में सायकल वितरण कार्यक्रम संपन्न
Sidhi news:प्रदेश सरकार विद्यालयों में विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिले एवं विद्यालयों में पठन-पाठन, विद्यार्थियों को घर से विद्यालय आने जाने एवं बेहतर शिक्षा के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं कर रही है। हमारी सरकार शिक्षा के साथ सभी क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। उक्त आशय के विचार मुख्य अतिथि विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल ने शासकीय कन्या उच्च. मावि पतुलखी एवं पीएम श्री विद्यालय खुटेली में आयोजित निःशुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए।
Sidhi news:शा कन्या उच्च. मावि पतुलखी एवं खुटेली में सायकल वितरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। विद्यालय के प्राचार्यों द्वारा विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं की कक्षावार जानकारी एवं सायकल वितरण की जानकारी दी गई तथा विद्यालय में | आवश्यक कार्यों मांगो से अवगत कराया। क्षेत्रीय विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के सभी विद्यालयों में अच्छी शिक्षा व्यवस्था के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
Sidhi news:भाजपा की डबल इंजन की सरकार शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन, पाठ्य पुस्तक सायकल से लेकर आवश्यक सभी संसाधन उपलब्ध कराएं जाएंगे। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को सावधानी से सायकल चलाने की एवं अच्छे से पठन-पाठन करने की सलाह दी। विद्यालय की आवश्यकताओं ध्मांगो के संबंध में मुख्य अतिथि ने सभी आवश्यक मांगो को पूरा कराने का आश्वासन दिया।
Sidhi news:कार्यक्रम में मुख्य रूप इंद्रसेन त्रिपाठी बीईओ, राकेश सिंह बैस टीआई, आरएस शर्मा प्राचार्य पतुलखी, सीएल सिंह प्राचार्य खुटेली, श्रीमती शशिकला पाठक जनपद सदस्य, रामलाल विश्वकर्मा, अशोक शुक्ला, अर्जुन उपाध्याय, हर्षद द्विवेदी, कन्हैयालाल पाण्डेय, विजय उपाध्याय, पंचराज वर्मा, अनिल पाण्डेय, विद्यालयों के शिक्षकगण, गणमान्य जन तथा बड़ी संख्या मे विद्यालय के छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।