Sidhi news-ये सीधी है साहब:यहां अधिकारी करते हैं रंगदारी, जाने मामला

September 26, 2024, 7:38 PM
One Min Read
4 Views
20240926 193753 News E 7 Live

Sidhi news : विकलांगता की जांच करने आई डॉक्टर की टीम ने की महिलाओं से अभद्रता

सीधी जिले के आदिवासी क्षेत्र कुसमी में आज गुरुवार के दिन दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम उपकरण प्रदान करने के लिए और विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। लेकिन विकलांगता शिविर मे जिले से आई डॉक्टर की टीम ने महिलाओं से अभद्रता की है जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया है।

Sidhi news : दरअसल यह पूरा मामला आज गुरुवार का है जहां ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर नशे की हालत में शिविर में शामिल हुए थे। जिसकी बाद उन्होंने महिलाओं से अभद्रता करनी शुरू कर दी। मामले को बड़ा होते देख जनपद पंचायत अध्यक्ष भी मौके पर पहुंची लेकिन डॉक्टरों की टीम के द्वारा उनसे भी अभद्रता की गई। जहां मामला गहराया और दोनों पक्षियों के लोग थाना कुसमी पहुंच गए जहां शिकायत दर्ज कराई जा रही है। ऐसे में देखने वाली बातें है कि आगे क्या कार्रवाई होती है.

Exit mobile version