Sidhi news:एक लाख में खरीद कर लाए थे स्काई को के पी सिँह
Sidhi news:सीधी जिले में डॉग लवर की संख्या भी अब बढ़ रही है जहां पर कुत्ते को पालने के लिए अलग-अलग नश्ल को भी लोग अपने घर में ला रहे हैं। जहां जिले के आदिवासी क्षेत्र अंतर्गत टमसार के रहने वाले केपी सिंह ने भी अपने घर पर एक लाख रुपए की कीमत का कुत्ता पाल रखा था। जो अचानक 13 नवंबर को घर से ही खो गया जिसके बाद सारे क्षेत्र में उसे ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन उसको नहीं ढूंढ पाया नहीं जा सका है।
Sidhi news: दरअसल यह पूरा मामला टमसार के के पी सिँह का है जहां अपने घर पर गोल्डन रिट्रीवर नल का एक कुत्ता लाए थे। जिसका नाम उन्होंने बड़े प्यार से स्काई रखा था जो करीब 2 साल से भी ज्यादा के समय तक उनके साथ। जहां 13 नवंबर की सुबह जब सभी लोग घर पर मौजूद थे तभी अचानक भोंकते हुए उनका यह कुत्ता घर के बाहर गया लेकिन वह वापस नहीं आया। इसके बाद आसपास के क्षेत्र में भी उसे ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन उसे ढूंढा नहीं जा सका है जिसकी शिकायत उन्होंने कुसमी थाने में भी की है।
₹5000 का रखा ही नाम
Sidhi news: वही केपी सिँह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे इस कुत्ते को जो भी व्यक्ति ढूंढ कर निकालेगा या तो उसकी सूचना भी देगा हम उसको ₹5000 का इनाम देंगे। जैसे ही यह खबर क्षेत्र के लोगों को लगी सभी लोग इसे ढूंढने के लिए अब प्रयास कर रहे हैं और सोशल मीडिया में इसकी फोटो शेयर कर रहे हैं।
Sidhi news:इस संबंध में थाना प्रभारी कुसमी भूपेश बैस ने जानकारी देते हुए बताया है कि कल शुक्रवार के दिन आवेदन हमारे थाने में आया है जिसकी हम जांच कर रहे हैं अभी हम आज शनिवार के दिन उनके घर पर गए हुए थे और उसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
No Comment! Be the first one.