Sidhi news:तालाब में नहाने गई तीन बच्चियों की हुई मौत

August 17, 2024, 5:44 AM
One Min Read
2 Views
20240817 111432 News E 7 Live

Sidhi news: घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर तालाब में नहाने गई तीन बच्चियों की हुई मौत, एक को ग्रामीणों ने बचाया

Sidhi news:  ग्राम भगोहर में स्कूल से आने के बाद गांव की चार बच्चिया तालाब में नहाने के लिए गई हुई थी जहां गहरे पानी में चले जाने की वजह से तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई है तो वही एक बच्ची को शोर मचाने के बाद ग्रामीणों ने बचा लिया है। यह पूरा मामला 16 अगस्त की शाम 5 बजे का है, जहां घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर तालाब में सभी बच्चिया नहाने के लिए गई हुई थी।

 

इसके बाद पूरी घटनाक्रम की जानकारी मझौली पुलिस को दी गई। जहां मझौली थाना प्रभारी और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई और मामले को गंभीरता से देखते हुए मर्ग कायम कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवा दिया है।

 

मझौली थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि सभी लड़कियों की उम्र आठ से 12 साल के बीच की हैं। हमने पोस्टमार्टम के लिए मझौली अस्पताल में भिजवा दिया है लेकिन रात होने की वजह से पोस्टमार्टम आज 17 अगस्त सुबह किया जाएगा.

 

जहा इस पूरे मामले मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों मृतक की पहचान मनवती सिंह (8), खुशी सिंह (10) और रीता सिंह (12) के रूप में हुई है। साथ ही आगे की जाँच की जाँच की जा रही है।

Exit mobile version