Sidhi news:दो बाइकों के आमने-सामने भिड़ंत में तीन की मौत,पांच हुए गंभीर रूप से घायल

January 22, 2025, 10:47 PM
One Min Read
2 Views
7 1 4 News E 7 Live

Sidhi news:सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत पुलिस चौकी मड़वास की है। जहां दो बाइकों के आमने-सामने भिड़ंत में मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। वही पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। 

Sidhi news:वही सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वही मृतकों के शव को रात्रि हो जाने के कारण मझौली मर्चुरी में रखा गया है जिनका पीएम कल सुबह किया जाएगा। बताया जा रहा है कि एक दो पहिया वाहन में दो मासूम सहित पांच लोग सवार थे। जिसमें एक मासूम सहित पिता की मृत्यु हो गई है। वही दूसरे में गोंड परिवार के तीन लोग सवार थे जिसमें से एक की मृत्यु हो गई है, दो घायल है।

Sidhi news:मृतकों में राम गणेश पिता मनबोध पनिका उम्र 35 वर्ष, सशि पिता राम गणेश पनिका उम्र 4 वर्ष रघुवीर सिंह खामघाटी शामिल है।

Sidhi news:वही घायलों में रामकली पति राम गणेश गोड़ ,बृजेश पिता राम गणेश गोड़,राखी पिता राम गणेश गोड़ ,आनंद बहादुर पिता तीरथ सिंह गोड,राजीव रामप्रसाद गोंड बताये जा रहे हैं। जिनमें से मासूम राखी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Exit mobile version