Sidhi news:सीधी जिले में शहर से जुड़े हुए क्षेत्र मे अब बाघ का मूवमेंट देखने को मिला है। जहा गांव की तरफ बाघ भटक रहा है ऐसे में लोगों के जीवन में एक संकट गहराता नजर आ रहा है।
Sidhi news:वही वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिरसी, lचौफाल, दरिया, लोहझर,ढोल, बरमबाबा सहित विभिन्न स्थानों पर बाघ का मूवमेंट पाया गया है।ऐसे में सभी लोगों को जागरूक करने के लिए एवं सावधानी बरतने के लिए वन विभाग की टीम लगी हुई है।
Sidhi news:वन विभाग की टीम के वनपाल पंकज मिश्रा के द्वारा जानकारी देकर बताया है की सीधी वन परिक्षेत्र में जंगल से लगे हुए राजस्व गांव में एलाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। खेतों में विद्युत तार न लगाने के लिए समझाइश दी जा रही है। ताकि ऐसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि ना हो। बाघ की तलाश में वन विभाग की टीम लगातार लगी हुई है और अलाउंस के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है अब देखना यह है कि कब तक में बाघ को वन विभाग की टीम पड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ पाती है।
No Comment! Be the first one.