Sidhi news:संजय टाइगर रिजर्व में फ्रेंडली हो रहे बाघ,5 बाघो ने पर्यटकों का दिल लूटा 

November 27, 2024, 12:18 PM
One Min Read
7 Views
20241127 121340 News E 7 Live

Sidhi news:सीधी जिले में संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र स्थित है जहां लगातार बाघों के लिए नया स्थान बनता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां बाघों की सबसे खास बात यह है कि बाघ एक झुंड में रहते हैं। अक्सर बाघों के साथ उसके पूरे परिवार भी नजर आते हैं जिसकी वजह से पर्यटकों में खासा उत्साह भी नजर आता है।

Sidhi news : बुधवार की सुबह 8 बजे एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पर्यटकों की तीन गाड़ियां खड़ी हुई है जहां उसके सामने से अचानक एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच बाघ एक-एक करके गुजर रहे हैं। धीरे-धीरे मदमस्त चाल से चलते हुए टी 18,टी 17 और T28 दिखाई दे रही है। इसके अलावा उनके साथ दो सावक भी नजर आ रहे हैं। 

 Sidhi news:वीडियो में लोगों के 50 मीटर सामने से ही टाइगर एक साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे हैं जिसके बाद लोगों ने इनका फोटो खींचा है और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में जमकर वायरल कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद यह तेजी से सुर्खियां भी बटोर रहा है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं।

Sidhi news:सीसीएफ अमित दुबे ने जानकारी देते हुए बताया है की वस्तुआ रेंज मे आज 13 पर्यटक गए हुए थे जहा टाइगर की लोकेशन मिली। जिसके बाद पर्यटको को 5 बाघ एक साथ दिखाई दिए है। जिससे पर्यटको मे ख़ासा उत्साह देखने को मिला है। जिसे लोगो ने वीडियो व फोटो खींचकर वायरल कर दिया है।

Exit mobile version