Sidhi news:मझौली के नेबुहा में दहशत का साया: बघेला रिसोर्ट परिसर में 5 दिन से बाघिन और सावक का डेरा, पर्यटक गायब, कर्मचारी सहमे
Sidhi news:जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेबुहा स्थित बघेला रिसोर्ट में बीते पांच दिनों से एक बाघिन अपने सावक के साथ विचरण कर रही है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। होटल परिसर और आसपास लगातार बाघिन की मौजूदगी के कारण न सिर्फ होटल मालिक बल्कि कर्मचारी और स्थानीय ग्रामीण भी भयभीत हैं।
बघेला रिसोर्ट के संचालक संतोष सिंह ने बताया कि पिछले पांच दिनों से बाघिन और उसका एक सावक होटल परिसर के भीतर और आसपास घूमते देखे जा रहे हैं। हाल ही में बाघिन ने एक गाय और उसके बछड़े का शिकार कर उन्हें मारकर खा लिया, जिसके बाद खतरा और अधिक बढ़ गया है। संतोष सिंह के अनुसार, इस भयावह स्थिति का सीधा असर पर्यटन व्यवसाय पर पड़ा है। बाहर से आने वाले पर्यटक अब होटल में ठहरने से कतरा रहे हैं, वहीं होटल में कार्यरत कर्मचारी भी डर के साए में काम कर रहे हैं। सभी को अपनी जान जाने का खतरा सता रहा है।
Sidhi news:होटल परिसर के पिछले हिस्से में बने पार्क और खुले क्षेत्र में बाघिन की लगातार मौजूदगी देखी जा रही है। रात के समय स्थिति और अधिक गंभीर हो जाती है, क्योंकि आवाजाही लगभग बंद हो जाती है और किसी भी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। होटल प्रबंधन ने वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
इस पूरे मामले को लेकर संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के एसडीओ सुधीर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को बाघिन और सावक की मौजूदगी की सूचना मिली है। उन्होंने पुष्टि की कि एक गाय और उसके बछड़े का शिकार किया गया है। फिलहाल वन विभाग की टीम सतत निगरानी बनाए हुए है। एसडीओ ने बताया कि बाघिन व्योहारी क्षेत्र के बफर जोन अंतर्गत विचरण कर रही है और अभी तक होटल के मुख्य भवन के भीतर प्रवेश नहीं किया है। वह होटल के पिछले हिस्से में बने पार्क क्षेत्र में ही रह रही है।
वन विभाग द्वारा क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। प्रशासन और वन विभाग की ओर से जल्द ही स्थिति पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाने की बात कही जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके।
