Sidhi news: सीधी जिले का संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र बाघों के लिए अब एक अनुकूल वातावरण पैदा कर रहा है। जंगली जानवरों में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है,और वह अब पर्यटकों को लुभाने के लिए उनके सामने भी आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जहां अपनी मदमस्त चाल से चलता हुआ यह बाघिन सड़क पार कर रही है।
Sidhi news: दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत वस्तुओं रेंज का बताया गया है। जहां बाघिन T28 अपनी टेरिटरी में जंगली जानवर के शिकार की खोज में निकली हुई थी। जहां सड़क पार करते हुए पर्यटकों की निगाह उसे पर पड़ गई और उसने अपनी चाल को और धीमा कर लिया और धीरे-धीरे वह गहरी जंगलों की ओर चली जा रही थी। किसका वीडियो और फोटो पर्यटकों ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।
Sidhi news:वीडियो वायरल होने के बाद प्रबंधन के चेहरे में खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है वहां के टूर गाइड और अन्य लोगों ने इसे खूब शेयर किया है इसके माध्यम से लोग अब धीरे-धीरे मध्य प्रदेश के इस खूबसूरत जंगल संजय टाइगर रिजर्व में भी अब आने लगे हैं। यहां प्राय है लोगों को आसानी से बाघ नहीं मिलते क्योंकि यह जंगल घना है। लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रक्रिया दी है और यहां आने के लिए खुशी जाहिर की है।
Sidhi news: वहीं पूरे मामले में पूरी रेंज के रेंजर कविता रावत ने जानकारी देते हुए बताया है कि संजय टाइगर रिजर्व बाघों के लिए अनुकूल वातावरण पैदा करता है जिसके लिए यहां अक्सर बाघ बहुतायत संख्या में पाए जाते हैं। इसके अलावा अन्य जंगली जीव भी यहां रहते हैं और लोगों को प्राय देखे जाते हैं।