---Advertisement---

Sidhi news:बच्चों के लिए सांभर का शिकार कर ले जाती दिखी बाघिन

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व से एक हैरान कर देने वाला और रोमांच से भरपूर दृश्य सामने आया है, जहां बाघिन T28 को एक सांभर का शिकार करते हुए कैमरे में कैद किया गया। बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार सुबह लगभग 10 बजे की है। बाघिन ने अपने नुकीले जबड़ों में सांभर को दबोचा और जंगल के भीतर की ओर ले जाती दिखाई दी। यह दृश्य इतना प्रभावशाली था कि जिसने भी देखा, दांतों तले उंगली दबा ली।

यह रोमांचक क्षण टाइगर सफारी के दौरान धर्मेन्द्र भूर्तिया ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे बड़े चाव से देख रहे हैं। बाघिन T28 को अपने बच्चों के लिए शिकार ले जाते देखना वन्यजीवन की एक दुर्लभ झलक है, जो जंगल के प्राकृतिक जीवन चक्र को दिखाता है।

Sidhi news:वन विभाग के सीसीएफ अमित दुबे ने बताया कि संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में यह एक आम प्राकृतिक प्रक्रिया है, जहां मांसाहारी जीव शाकाहारी जीवों का शिकार करते हैं। उनका कहना है कि इस तरह के वीडियो से आम लोगों में जंगल और बाघों को लेकर जिज्ञासा बढ़ती है और वे टाइगर रिजर्व की ओर आकर्षित होते हैं, जिससे जंगल पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है।

इस दृश्य ने न केवल वन्यजीवन के रोमांच को उजागर किया है, बल्कि लोगों में वन संरक्षण और जैव विविधता के महत्व को लेकर भी जागरूकता जगाई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment