Sidhi news:गांजा बिक्री करने आये आरोपी को टिकरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

February 2, 2025, 7:14 PM
2 Mins Read
6 Views
IMG 20250202 191426 News E 7 Live

संवाददाता अनिल शर्मा

Sidhi news:पुलिस ने 132000/- रुपये का मशरुका जप्त कर आरोपी को पहुंचाया जेल    

Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल व चौकी प्रभारी मड़वास उप निरीक्षक केदार परौहा के नेतृत्व में उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह एवं टीम ने अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा जप्त करते हुए आरोपी बिजय साहू उर्फ बब्लू पिता गया प्रसाद साहू उम्र 36 साल निवासी चंगेरी थाना कोतमा जिला अनूपपुर को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ गांजा जप्त करते हुए आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिल कराया है।

Sidhi news:उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह पुलिस सहायता केंद्र टिकरी को कल दिनांक 01.02.2025 को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काले कलर की मोटर साइकल लिये गुप्ता बगीचा टिकरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा विकी करने के फिराक में ग्राहक की प्रतीक्षा कर रहा है। सूचना प्राप्त होते ही उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह वरिष्ठ अधिकारीयों को सुचना से अवगत कराते हुए टीम गठित कर सुचना कि तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु रवाना हुए।एवं टिकरी गुप्ता बगीचा में पहुँच कर देखा कि मुखबीर के बताये जैसे हुलिया का गुप्ता बगीचा मे एक होण्डा मोटर साइकल में एक व्यक्ति बगीचा में खड़ा था जो पुलिस की गाडी को देखकर भागने लगा जिन्हे हमराही स्टाप की मदद से पकड़वाया गया एवं नाम पता पूछा गया जो अपना नाम बिजय साहू उर्फ बब्लू पिता गया प्रसाद साहू उम्र 36 साल निवासी चंगेरी थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.) का होना बताया उसके बाद तलासी में संदेही बिजय साहू उर्फ बब्लू से होण्डा मोटर साइकल के डिग्गी में मादक पदार्थ गांजा रखे हुए मिला। जिसका तौल करने पर 1.121 कि. ग्राम कीमती 16700/- रुपये का अवैध मादक पदार्थ होना पाया गया एवं काले कलर की होण्डा मोटर साइकल कीमती 116000/- रुपये कुल कीमती 132000/-रुपये का मशरुका मुताविक जप्ती पत्रक जप्त कर आरोपी को चौकी मड़वास लाया गया एवं आरोपी का यह कृत्य घारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दण्डनीय पाये जाने से आरोपी बिजय साहू उर्फ बब्लू पिता गया प्रसाद साहू उम्र 36 साल निवासी चंगेरी थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.) के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।

Sidhi news:समस्त कार्रवाई मे उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, प्रधान आर0 – सूर्य प्रताप, चूड़ामणि बघेल, आर सखाराम , सैनिक जगदीश शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Exit mobile version