Sidhi news:कुसमी थाने में अपराधियों की ली गई क्लास,दी उन्हें समझाइस

September 28, 2024, 6:35 PM
One Min Read
8 Views
20240928 183516 News E 7 Live

Sidhi news : कुसमी थाने की पुलिस की दिखाई सराहनीय पहल, दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोपियों को बुलाकर किया राउंडअप।

 

Sidhi news :  सीधी जिले के अंतर्गत कुसमी एक आदिवासी अंचल है जहां 90% से ज्यादा की संख्या में आदिवासी निवास करते हैं। वहां शांति व्यवस्था बनाए रखना और लोगों को समझना एक चुनौती पूर्ण कार्य होता है। जिसका थाना प्रभारी कुसमी भूपेश बैस लगातार पालन कर रहे हैं, साथ ही शांति व्यवस्था को वह अपने क्षेत्र में कायम करने में सफल भी हुए हैं।

जहा आज शनिवार के दिन कुसमी पुलिस ने थाने में दुष्कर्म के और छेड़छाड़ के आरोपियों को बुलाया और उन्हें समझाइस दी। इसके अलावा क्षेत्र में शांति व्यवस्था रखने के लिए उन्हें निर्देश भी दिए। जहां थाना प्रभारी ने शांति व्यवस्था कायम न करने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी उन्हें दिए हैं।

वही इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी कुसमी भूपेश बैस ने जानकारी दी है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था हो सके इसलिए पूरे जिले में यह अभियान के तौर पर किया जा रहा है। जहां आज शनिवार के दिन मेरे थाने में भी सभी आरोपियों को बुलाया गया है एवं राउंड अप किया गया है। इतना ही नहीं उनसे बाउंड ओवर भी भरवारा गया है और उन्हें समझाया गया है कि शांति व्यवस्था अगर बिगड़ी तो वे कड़ी कार्रवाई करेंगे।

Exit mobile version