---Advertisement---

Sidhi news:प्रताड़ित महिला सरपंच ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:जिले में कलेक्टर जन सुनवाई की तरह की पुलिस अधीक्षक सीधी ने नवाचार करते हुए प्रत्येक मंगलवार को दोपहर दो बजे से जन सुनवाई का आयोजन कर रहे हैं। जिसमें थाना एवं पुलिस चौकी से न्याय न पाने वाले गरीब हरिजन आदिवासी भारी संख्या में एसपी जन सुनवाई में पहुंचकर अपनी फरियाद सुना रहे हैं।

Sidhi news:मंगलवार को जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कपुरी कोठार की आदिवासी महिला सरपंच श्रीमती रामकली कोल आधा सैकड़ा अदिवासी महिलाओं के साथ एसपी जन सुनवई में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को अपनी आपबीती सुनाई। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए ग्राम पंचायत कपुरी कोठार की सरपंच श्रीमती रामकली कोल ने बताया कि मेरे पड़ोसी गांव रैदुअरिया निवासी रामबिहारी पाण्डेय द्वारा मेरे घर में आकर गाली-गलौच की गई एवं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया गया एवं उनके द्वारा निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाने की धमकी दी गई। इसी तरह हनुमान प्रसाद मिश्रा एवं उनके पुत्र अनिरुद्ध मिश्रा के द्वारा मेरे साथ गाली गलौच व जातिसूचक गाली दी गई। मुझे मंदिर में दर्शन करने से रोंककर अपमानित किया गया।

Sidhi news:हनुमान प्रसाद एवं उनके पुत्र के द्वारा विकास कार्य नहीं करने दिया जा रहा है। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा 3 अक्टूबर 2024 को पुलिस अधीक्षक सीधी, पुलिस चौकी पिपरांव में 23 सितम्बर 2024, 10 अक्टूबर 2024, 22 नवम्बर 2024, 25 नवम्बर 2024, 12 दिसम्बर 2024 एवं अजाक थाना सीधी में दिनांक 3 अक्टूबर 2024, दिनांक 6 दिसम्बर2024 को दिये जाने के बाद भी आज दिनांक तक आरोपियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई। मुझे रामबिहारी पाण्डेय एवं हनुमान प्रसाद मिश्रा, अनिरुद्ध मिश्रा विगत दो माहों से प्रताड़ित कर रहे हैं और व्हाट्सएप में धार्मिक ग्रुप बनाकर हमें बदनाम कर रहे हैं। श्रीमती रामकली कोल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सीधी ने पूरे मामले को गंभीरता से सुनते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। इस दौरान श्रीमती बुटान कोल, श्रीमती रैमुन कोल, श्रीमती कलावती कोल, श्रीमती काजल कोल, श्रीमती सावित्री कोल, श्रीमती दुर्गा कोल, श्रीमती सुखियां कोल, श्रीमती राधा कोल, श्रीमती संकुतला कोल, श्रीमती दुईजी कोल, श्रीमती कली कोल, श्रीमती रधियां कोल, श्रीमती तिजिया कोल, सोनू कोल, प्रभात, प्रभाशंकर, गिरधारी साकेत, सरोज कोल, केशकली कोल, सुनीता कोल, प्रेमलाल साकेत, मुन्ना कोल, सुशील साकेत, बद्री साकेत, रामलाल गोड़ आदि ग्राम कपुरी व आसपास गांव की आधा सैकड़ा आदिवासी महिलाएं मौजूद रहीं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment