---Advertisement---

Sidhi news:ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी ठोकर,बाइक सवार युवक की हुई मौत

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत रौहाल निवासी फरियादी राजभान सिंह पिता गेंद लाल सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम रौहाल ने थाना कुसमी थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 26 दिसंबर 2024 को मेरा लड़का जयप्रकाश सिंह बेलहा ग्राम कोटमा में मजदूरी करने गया था जो मजदूरी करने के बाद अपने ननिहाल ग्राम कोडार चला गया था रात तकरीबन 10 बजे मुझे कालेश्वर प्रजापति फोन से बताया कि आपका लड़का जयप्रकाश सिंह मेरे ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो गया है।

Sidhi news:तब मैं ग्राम कोटमा पहुंचा तो देखा कि लड़का रोड में बाहर मृत अवस्था में पड़ा था तब मुझे प्रमोद यादव ने बताया कि रात्रि करीब 9 बजे के आसपास कलेश्वर प्रजापति का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 53 एए 9934 का चालक सचिन प्रजापति ट्रैक्टर ट्राली को कोटमा से बेल्हा महुआ तरफ आते हुए तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाकर ग्राम कोडार से कोटमा तरफ जा रहे जयप्रकाश सिंह को छोटे सिंह ग्राम कोटमा के घर के पास ट्रैक्टर से टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है, जिससे जयप्रकाश सिंह पिता राजभान सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम रौहाल को सिर में काफी चोट आई है और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। वही पूरे मामले पर कुसमी पुलिस ने 173 बीएनएसएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच विवेचना शुरू कर दिया गया है। जांच के बाद ही सही तथ्य बाहर निकलकर आ सकता है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment