Sidhi news: सीधी जिले की बहरी थाना अंतर्गत ग्राम बारी कोठार में आज मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे तेज रफ्तार गति होने की वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और वह दुर्घटना का शिकार हो गया।
संवाददाता अविनय शुक्ला
Sidhi news: इसकी वजह से उसमे बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल सीधी ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसे व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है।
वही राम सुमिरन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक अपने घर से कुछ दूरी पर बहरी जा रहा था। तभी अचानक ट्रैक्टर दुर्घटना का शिकार हो गया और जीवनलाल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए उनके नाक तथा मुंह और पैर पर गंभीर चोटे आई। चोट आने के बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया है।
Sidhi news: वही पूरे मामले को लेकर बहरी थाना प्रभारी राकेश बैंस ने जानकारी देते हुए बताया है कि ट्रैक्टर से दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी लगी है। जहां उसे जिला अस्पताल ले गए हैं, फैमिली जानकारी के अनुसार उसकी मौत भी हो चुकी है हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
No Comment! Be the first one.