---Advertisement---

Sidhi news:शहर से लेकर गांवों तक फैला नकली बीजों का व्यापार

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:बिना पंजीयन के बीज का कारोबार करने की होड़

Sidhi news:जिले में कृषि विभाग के अमले की अन्य कार्यों में व्यस्तता का पूरा फायदा बीज व्यापार में लगे अधिकांश कारोबारी उठाने में लगे हुए हैं। शहर से लेकर गांवों तक बिना पंजीयन के ही बीज दुकानों का कारोबार संचालित करने की होड़ लगी हुई है। कारोबारी ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हांसिल करने के लिए नकली बीजों की बिक्री करने में जुटे हुए हैं। नकली बीजों का उपयोग करने वाले किसानो की पूरी मेहनत पर पानी फिरने की संभावना निर्मित हो चुकी है। दरअसल खेती-किसानी के सीजन में नकली बीजों का कारोबार काफी बढ़ जाता है। इस कारोबार में काफी फायदा होने के कारण अन्य व्यवसाय से जुड़े लोग भी सीजन में नकली बीजों की विक्री करने का कारोबार शुरू कर देते हैं। कस्बाई एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कई बीज दुकानें ऐसी चल रही हैं जिनके व्यवसायी अन्य कारोबार करते हैं। फिर भी उनके द्वारा बुवाई के सीजन में नकली बीजों की बिक्री शुरू कर दे जाती है। किसान भी न समझी के चलते ऐसे दुकानों से बीज की खरीदी करके उसका उपयोग करते हैं। बाद में नकली बीजों का उपयोग करने से उससे उनको कोई पैदावार हासिल नहीं होती। उनको जब तक यह समझ आता है कि उन्होने नकली बीज का उपयोग किया है उस समय तक उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर चुका होता है। जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालयों के साथ ही कुछ कस्बाई क्षेत्रों में भी इन दिनों नकली बीजों की बड़ी खेप पहुंची हुई है।

Sidhi news:बताया गया है कि कृषि विभाग द्वारा अपनी व्यस्तता अन्य कार्यों में दर्शाई जा रही है। जिससे बीज दुकानों में निरीक्षण के लिए टीम गठित कर उनको जांच के लिए भेजना शुरू नहीं किया गया है। इसी का पूरा-पूरा फायदा नकली बीज व्यापार में जुटे कारोबारी उठाने में मशगूल हैं। नकली बीज व्यापार का कारोबार सीधी जिले में हर वर्ष सामने आता है। यह अवश्य है कि हो-हल्ला मचने पर कृषि विभाग द्वारा आनन-फानन में जांच टीम का गठन कर निरीक्षण शुरू कराया जाता है। वर्तमान में विभागीय व्यस्तता को जानते हुए इस वर्ष बड़े पैमाने पर नकली बीजों को बेंचने का कारोबार चलाया जा रहा है। जिला मुख्यालय में ही कई कारोबारी नकली बीज के व्यापार में बेखौफ होकर जुटे हुए हैं। बीज व्यापार करने के लिए संबंधित व्यबसायियों को कृषि विभाग से लायसेंस लेना काफी आवश्यक है। फिर भी अधिकांश कारोबारी बिना लायसेंस लिए ही सीजन आने पर बीज की विक्री शुरू कर देते हैं। इन दिनों गेंहूं, सब्जियों, चना के बीजों की मांग सबसे ज्यादा बनी हुई है। इसी वजह से अधिकांश व्यापारीकिसानों को भारी पैदावार मिलने का झांसा देकर मुंह मांगी कीमत पर नकली बीजों को बेंचने में लगे हुए हैं। नकली बीज के कारोबार में लगे व्यापारियों द्वारा सीजन आने से पूर्व ही बाहर से नकली बीजों की खेप मंगाना शुरू कर दिया जाता है। मांग बढ़ते ही उसकी बिक्री भी शुरू कर दी जाती है। भोले भाले किसान ना समझी में नकली बीजों की खरीदी कर भारी क्षति उठाने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

कीटनाशक दवाइयों का भी फैला कारोबार

Sidhi news:खेती-किसानी के सीजन के दौरान नकली खाद एवं कीटनाशक दवाइयों की बिक्री करने का कारोबार भी फैल जाता है। इस कारोबार के लिए भी लायसेंस की जरूरत अनिवार्य है। फिर भी कई व्यापारी ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए नकली खाद एवं कीटनाशक दवाईयों की बिक्री भी करने में पीछे नहीं है। फसलों को कीड़ों से बचाने के लिए किसानों द्वारा कीटनाशक दवाईयों की खरीदी की जाती है।

Sidhi news:खासतौर से सब्जी की पैदावार में लगे किसानों को कीटनाशक की जरूरत सबसे ज्यादा पड़ती है। इसी का फायदा उठाकर कुछ कारोबारी बिना लायसेंस लिए ही कीटनाशक दवाईयों की बिक्री करने में भी पीछे नहीं है। वामीण क्षेत्रों में समय-समय पर खाद की किल्लत के चलते कुछ किसान स्थानीय स्तर पर ही खाद की खरीदी कर लेते हैं। नकली खाद का उपयोग करने पर फसलों को फायदा होने की बजाय और नुकसान होता है। फसल से जो पैदावार मिलनी चाहिए वह काफी कम हो जाती है। फिर भी कारोबारी सीजन में नकली खाद की बिक्री करने में पीछे नहीं है।

Sidhi news:बताया गया है कि कस्बाई क्षेत्रों में खाद का व्यापार करने वाले व्यवसायियों द्वारा खुले में भी खाद की बिक्री की जाती है। जिसके चलते छोटे किसानों द्वारा उनके यहां से खाद की खरीदी काफी महंगे दमों में की जाती है। नकली खादों का उपयोग करने से किसानों को जहां फसलो की पैदावार से धोना पड़ता है वहीं आर्थिक थति भी उठानी पड़ती है। कुछ बीज विक्रेताओं द्वारा भी एक कारोबार का लायसेंस लेकर मनमानी तौर पर खाद एवं कीटनाशकों की बिक्री की जाती है। इसके पीछे कृषि विभाग के संबंधित अमले की सांठ-गांठ भी मानी जाती है। उनको मालूम रहता है कि संबंधित कारोबारी केवल बीज बिक्री के लिए लायसेंस लिए हुए हैं। इसके बाद भी खाद एवं कीटनाशकों की बिक्री करने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। कृषि विभाग की उदासीनता के चलते ही जिले में हाथ नकली खाद एवं कीटनाशक का कारोबार भी काफी बढ़ रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment