Sidhi news : मझौली बाजार जाम से बेहाल,व्यापारी कर रहे अतिक्रमण, अध्यक्ष और जनप्रतिनिधि बने अनजान
Sidhi news : सीधी जिले के मझौली नगर पंचायत क्षेत्र में जाम की समस्या अब लोगों के लिए रोजमर्रा की परेशानी बन चुकी है। गुरुवार सुबह 9:30 बजे से करीब एक घंटे तक बाजार क्षेत्र में जाम लगा रहा, जिससे स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं समेत आमजन परेशान रहे। यहां तक कि करीब एक किलोमीटर तक सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और तिराहे से लेकर तीनों तरफ रास्ते जाम हो गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस समस्या की जड़ नगर पंचायत क्षेत्र में फैला अतिक्रमण है। ग्रामीण शशि भूषण तिवारी ने बताया कि बाजार की सड़क चौड़ी होने के बावजूद व्यापारी नालियों के ऊपर तक दुकानें फैला लेते हैं। सड़क किनारे सामान रखकर जगह घेर ली जाती है, जिसकी वजह से आवाजाही बाधित होती है। नतीजतन, हर रोज स्कूल जाने वाले बच्चों और आम लोगों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ती है।
जाम की सूचना मिलते ही मझौली थाना प्रभारी विशाल शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू कराया। लेकिन यह राहत कुछ समय के लिए ही मिलती है, क्योंकि समस्या की जड़ को न तो नगर पंचायत प्रशासन ने हटाने की कोशिश की और न ही जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान दिया।
Sidhi news : जब इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष शंकर गुप्ता से सवाल किया गया तो उन्होंने अतिक्रमण पर चुप्पी साध ली और सारा ठीकरा प्रशासन की नीतियों पर फोड़ दिया। उनका कहना था कि बाईपास का निर्माण नहीं होने की वजह से जाम लगता है। जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि अध्यक्ष स्वयं व्यापारी हैं, इसलिए कभी भी बाजार के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते। प्रशांत बैगा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की यह उदासीनता ही लोगों की सबसे बड़ी परेशानी है।
अब देखने वाली बातें है कि प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता है।
No Comment! Be the first one.