---Advertisement---

Sidhi news:सड़कों पर उतरी ट्रैफिक पुलिस, ओवरलोड वाहनों पर की जारी करवाई

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:राष्ट्रीय राजमार्ग 39 में मंगलवार को बढ़ौरा के पास बल्कर की ऑटो में टक्कर से 5 लोगों की मौत के बाद बुधवार को यातायात पुलिस ने शहर में ऑटो वाहनों की जांच कर ओवरलोड वाहनों में चालानी कार्रवाई की।

Sidhi news:इस दौरान शहर के विभिन्न स्थलों में चेकिंग लगाकर ऑटो वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान क्षमता से अधिक सवारी लेकर चलने वाले ऑटो वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी रीता त्रिपाठी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट मार्ग में दो जगह चेकिग लगाई गई। इस दौरान जांच के लिए मुख्य रूप से स्कूल बच्चों को ढोने वाले ऑटो वाहनों व वैन कोफोकस किया गया। ज्यादातर स्कूली ऑटों में क्षमता से अधिक बच्चे पाए गए। इन पर 500-500 रुपये की चालानी कार्रवाई करते हुए सख्त हिदायत दी गई कि क्षमता से अधिक बच्चों को लेकर नहीं चलेंगे।

हटवाई गई अतिरिक्त सीट

Sidhi news:स्कूली बच्चों को ढोने वाले ज्यादातर ऑटो वाहनों में अतिरिक्त सीट लगवाई गई थी, ताकि अधिक बच्चों को बिठाया जा सके। ऐसे यातायात प्रभारी द्वारा ऐसे ऑटो वाहनों की अतिरिक्त सीट मौके पर ही निकलवाई गई और दुबारा अतिरिक्त सीट लगी पाए जाने पर वाहन जब्त करने की हिदायत दी गई।

इनका कहना है

Sidhi news:ऑटो वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी बिठाकर सफर किया जा रहा है। इससे हादसे की आशंका ज्यादा रहती है। ज्यादातर ऑटो वाहनों में अतिरिक्त सीट लगाई गई है, चेकिंग के दौरान अतिरिक्त सीट हटवाने के साथ ही चालानी कार्रवाई भी की गई है, यह कार्रवाई जारी रहेगी। रीता

त्रिपाठी, यातायात प्रभारी सीधी

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment