Sidhi news:सीधी शहर से सटे नकटानाला क्षेत्र में शुक्रवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब निर्माणाधीन जमोड़ी थाना के सामने दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में एक युवक की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरा बाइक चालक घायल होने के बावजूद बाइक लेकर मौके से फरार हो गया।
Sidhi news:प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे हुआ। सड़क पर तेज रफ्तार में आ रही दोनों बाइकों के बीच अचानक आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय नागरिकों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल सीधी पहुंचाया गया।
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान पिंटू रावत निवासी सेमरिया के रूप में हुई है। बताया गया कि पिंटू बाइक से अपने ससुराल गोरियरा जा रहे थे। मृतक की पत्नी रानी रावत ने बताया कि शुक्रवार शाम ससुराल में जन्मदिन का कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें शामिल होने के लिए पिंटू घर से निकले थे, लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। परिवार में अचानक हुई इस घटना से मातम पसरा हुआ है।
Sidhi news:वहीं दूसरी बाइक पर सवार युवक को भी गंभीर चोटें आई थीं, लेकिन वह मौके की नजाकत भांपते हुए अपनी बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी पहचान और तलाश में जुट गई है। घटनास्थल से मिली जानकारियों और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
Sidhi news:जमोड़ी थाना प्रभारी दिव्यप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
