Sidhi news:मध्य प्रदेश के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला सीधी अंतर्गत ग्राम स्तर पर स्व सहायता समूह सदस्यों को गैर कृषि आधारित नवीन उद्यम स्थापना को प्रोत्साहित किए जाने के संबंध में 30 एवं 31 दिसंबर 2024 को (दो दिवसीय) गैर कृषि सीआरपी/उद्यम सखी विषय पर प्रशिक्षण एकता सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र सीधी में आयोजित किया गया।
Sidhi news उक्त प्रशिक्षण में प्रतिभाग किए गये उद्यम सखियों को गैर कृषि आधारित उद्यम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई जिससे संबंधित उद्यम सखियां अपने कार्य क्षेत्र अंतर्गत स्व सहायता समूह सदस्यों को गैर कृषि आधारित उद्यम स्थापित किए जाने के संबंध में आवश्यक सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान कर सके। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में डायरेक्टर आरसेटी द्वारा उद्यम स्थापना एवं सफल उद्यमी बनने के गुण तथा बैंकिंग सेवाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
Sidhi news:प्रशिक्षण समापन के अवसर पर श्री पुष्पेंद्र सिंह जिला परियोजना प्रबंधक एस.आर.एल.एम. सीधी, डायरेक्टर आर सेटी श्री शिवेंद्र चौधरी, मुख्य प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा गोपाल दास एवं श्री शैलेंद्र द्विवेदी जिला प्रबंधक लघु उद्यमिता विकास उपस्थित रहे।