Sidhi news:आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह उइके के नेतृत्व मे बालाघाट मे नाबालिक आदिवासी युवतियों से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले अपराधियों को फांसी की सजा दिलाये जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन पत्र में उल्लेख है कि मध्यप्रदेश मे लगातार भाजपा सरकार मे आदिवासी वर्ग पर अत्याचार, शोषण की घटनाएं बढ़ रही है। विगत दिनों 23 अप्रैल को मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले मे हट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुगलाई की मासूम नाबालिक आदिवासी युवतियों से रात्रि 2 बजे से 4 बजे तक मरार समाज के साथ गैर आदिवासी युवकों ने दुष्कर्म किया।
Sidhi news:बेरहमी से मारा पीटा, गला दबाया और घटना के विषय मे अन्य किसी को बताने पर जान से मारने कि धमकी दी। डरी सहमी युवतियों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। बालाघाट पुलिस प्रशासन ने आदिवासियों को गिरफ्तार कर बालाघाट जिले के हट्टा थाना मे अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस संगठन सरकार से दुष्कर्म करने वाले अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग करते हैं और पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा व आर्थिक शैक्षणिक स्वास्थ्य संबंधी सहायता प्रदान करने की मांग की है। ज्ञापन सौपने के दौरान तिलकराज सिंह उड़के आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष, केडी साकेत जिला पंचायत सदस्य व अध्यक्ष अजा कांग्रेस सीधी, रामभिलाष पटेल, प्रेमलाल बैगा कुसमी, दीपनारायण रजक, श्रीकांत कुशवाहा, राजबहादुर सिंह, सुफल द्विवेदी उपस्थित थे।
No Comment! Be the first one.