Sidhi news:तहसील कार्यलयों में दलाल सक्रिय, बिना लायसेंस के धड़ल्ले से कर रहे हैं कार्य
Sidhi news:तहसील कार्यलयों में इन दिनों कई दलाल सक्रिय हैं। जो विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र, शपथ पत्र बनाने से लेकर नामातंरण बटवारा, सीमांकन करने का ठेका लेकर तहसील कार्यालयों में काम से आने वाले लोगों से राशि ले रहे हैं। यह दलाल लोक सेवा केन्द्र के कर्मचारियों से भी सांठगांठ कर आवेदक की अनुपस्थिति में भी उनके फर्जी हस्ताक्षर कर प्रमाण पत्र एवं शपथपत्र बनाकर कार्य करते हैं। जो तहसील कार्यालयो में विभिन्न कार्यों से आने वाले ग्रामीणों से कार्य कराने के नाम पर रुपए लेकर उन्हे चक्कर लगाने लगाते हैं। कुछ दलाल ग्रामों से ही ग्रामीणों को विक्रय पत्र पंजीबद्व कराने एवं अन्य दस्तावेजों की रजिस्ट्री कराने गांव से ठेका लेकर जिला मुख्यालय मे पहुंचते है और सेवाप्रदाताओं से मिलकर रजिस्ट्री कराने का ठेका देकर दलाली की राशि लेते हैं।
पटवारियों ने भी रख लिए है सहायक
Sidhi news:जिला मुख्यालय सहित विकासखंडों की तहसीलों में अधिकांशत पटवारियों ने अपने पास सहायक रखे है। जो पटवारी के पास आने वाले ग्रामीणों से कार्य पूछकर कार्य की राशि तय कर कार्य कराने का ठेका लेते है और बटवारा, नामांतरण, सीमांकन, बही बनाने का राज बात करते हैं। महिला पटवारी जो अपने पति के माध्यम से अनुचित कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं, ऐसे पटवारियों की कार्यप्रणाली पर विशेष ध्यान देकर कार्यों पर अंकुश लगाया जाना चाहिएराजनैतिक दल पूर्व में सौंप चुका ज्ञापन।
Sidhi news:तहसील कार्यालयो में चल रही दलाली एवं पटवारियों द्वारा निजी सहायक रखकर लोगों से की जा रही वसूली को लेकर पूर्व मे राजनैतिक दल सहित अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था। लेकिन आज तक कार्यप्रणाली में सुधार नहीं आया है। अधिकारियों एवं पटवारियों की कार्यप्रणाली पहले की तरह जारी है। बिना तहसील कार्यालयो में दलालों के माध्यम से कार्य किए जा रहे हैं। विवादित प्रकरणों में भी दलालों से सेवा लेकर दोनों पक्षों को सुने बिना आदेश पारित कर दिए जाते हैं। अभी कुछ दिनों से यह देखने में आ रहा है कि आदेश के तारीख के पहले ही पक्षकारों को बिना बताए आदेश कर दिए जा रहे हैं। जो प्रकरण लोक सेवा केंद्र से प्राप्त हो रहे है उन प्रकरणों की दायरा पंजी एवं काजलिस्ट में आगामी पेशी तारीख की जानकारी प्राप्त नही हो रही है। न्यायालय द्वारा प्रकरण की सुनवाई हेतु कोई दिन निश्चित नही किया जा रहा है।
पटवारी सहित सहायक हो चुके हैं ट्रैप
Sidhi news:लोकायुक्त रीवा पुलिस ने विगत वर्षों जिला मुख्यालय एक पटवारी सहित सहायक को रिश्वत लेते ट्रैप किया था, इसके बावजूद पटवारी अभी भी सहायक के माध्यम से सेवा लेकर काम कर रहे है।