Sidhi news:सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक चालक को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए 108 एंबुलेंस वाहन की मदद से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है।
वही मिली जानकारी के अनुसार घायल का नाम शिवम विश्वकर्मा पिता रामनरेश विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी चुरहट बताया गया।
Sidhi news:वहीं घायल ने जानकारी देते हुए बताया है कि मैं अपनी बाइक से ससुराल अमिलिया थाना के अंतर्गत ग्राम पहाड़ी जा रहा था. जहां दोपहर 3:30 के करीब बहरी के समीप जैसे ही पहुंचा तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने की वजह से मैं सड़क पर ही गिर पड़ा. जहां मेरे सिर, हाथ व पैर में चोट आई है. जहां लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के माध्यम से मुझे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भिजवा दिया गया जहां पर मेरा उपचार चल रहा है।