Sidhi news:सीधी जिले के कुसमी ब्लाक अंतर्गत ग्राम थाडीपाथर में आज दिनांक 10/01/25 को मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनीता तिवारी जिला सीधी तथा जिला छए नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर हिमेश पाठक एवं मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय प्रजापति सीएससी कुसमी के मार्गदर्शन में कुसमी ब्लाक की ग्राम पंचायत थाड़ीपाथर मे 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
Sidhi news:जिसमें उपस्थित लोगों को टीबी की जानकारी दी गई एवम 100 लोगो का सेम्पल कलेक्शन किया गया। तथा 100 लोगों का चेस्ट एक्सरे कराया गया एवं जनपद सदस्य जमुनी देवी को निश्चय मित्र बनाकर 1 टीबी मरीजों को गोद लेते हुए पोषण आहार का वितरण कराया गया इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को टीवी की शपथ दिलाई गई ।
Sidhi news:वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सदस्य जमुनी देवी तथा ग्राम पंचायत सरपंच फूल बाई सिंह NTEP से डीपीसी अशफाक अहमद ANM एक्सरे टेकनिशियन पिरामल फाउंडेशन से डीपीओ प्रदीप उपाध्याय आशा सुपरवाइजर आशा एवं AWW वर्कर एवं PPSA से टीम लीडर जितेन्द्र सिंह एवं जे.एस.एस. उपेन्द्र मिश्रा एवं अनूप तथा ग्रामीण जन समुदाय उपस्थित रहे.।