---Advertisement---

Sidhi news:दो बाईकों की आपस में हुई भिड़ंत, के कारण तीसरे की भी , पांच लोगों की हालत गंभीर 

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:जिला अस्पताल किया गया रेफर,थाना बहरी क्षेत्र अंतर्गत का पूरा मामला 

 Sidhi news : सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआर का जहां पर 19 जनवरी दिन रविवार को लगभग सायं 6:00 के करीबन दो बाईकों की आपस में भिड़ंत हो गई जिसके कारण एक और बाइक वाला भी टकरा गया जिसमें से सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें सीधी जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार तीन युवक लौआर से खुटेली की तरफ आ रहे थे वही दूसरी तरफ से बाइक सवार बारी गांव से लौआर की तरफ जा रहा था जिसमें दो लोग सवार थे जानकारी के मुताबिक लौआर तरफ से आ रहे तीन सवारी बाइक युवक काफी नशे में थे यही वजह है कि अनियंत्रित होकर के गाड़ी दूसरी बाइक को टक्कर मार दिया हालात यह हुआ कि पीछे से आ रही एक और बाइक की भी भिड़ंत हो गई पूरे मामले को लेकर देखा जाए तो पांच लोगों की हालत घायल है तथा बाइक को वहीं रखवा दिया गया पूरे घटनाक्रम को लेकर के वहीं ग्रामीणों ने बहरी थाना में सूचना दिए और आनन फानन में बहरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर विवेचना कर रही है हालांकि पुलिस द्वारा अभी घायलों का नाम उल्लेख नहीं किया गया है जैसे ही पुलिस के द्वारा नाम उल्लेखित किया जाएगा जल्द ही उसका भी खुलासा होगा। 

नहीं हुए कोई हताहत _राकेश

Sidhi news:उक्त मामले को लेकर के थाना प्रभारी बहरी राकेश सिंह बैस से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि लौआर में लगभग 6:00 बजे के करीब सूचना मिली की दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई जिसकी वजह से पीछे से आ रहा एक और बाइक की टकरा गई जिसमें से पूरे घटनाक्रम को लेकर के पांच लोगों की घायल होने की खबर है जिसमें से सभी लोगों को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया है खबर लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है वहीं पर एक्सीडेंट बाईकों को वहीं रखवा दिया गया है उनके द्वारा यह भी बताया गया की रात का समय था बाइक वही रखवा दी गई है बाकी की विवेचना जारी है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment