Sidhi news: सीधी जिले के जनपद सिहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरैला में घर बनाने के विवाद को लेकर मारपीट करने वाले तुलसी दास पटेल और संतोष पटेल ने दूसरे पक्ष के गुलाब पटेल और मुन्नी पटेल को गाली गलौज करते हुए लाठी से मारपीट होने के बाद महिला मुन्नी पटेल के पैर में फैक्चर बताया जा रहा है और गुलाब पटेल हाथ भी फैक्चर हो गया है, जिनका अमिलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
Sidhi news:वही अमिलिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जिसमें बीएनएस की धारा 296, 351(3), 3(5), 115 (2) तहत रिपोर्ट दर्ज किया लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं मारपीट करने वाला व्यक्ति लगातार अभी भी धमकी दे रहा है। उनके द्वारा कहा जा रहा है कि इस बार तो जान बच गई, स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर लिया मगर अगली बार जान से मार दूंगा। अपराधी अभी भी बेखौफ खुलेआम घूम रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी की राजनीतिक पकड़ भी मजबूत है। जिससे पीड़ितों में डर बना हुआ है।