---Advertisement---

Sidhi news:हल्की बारिश में फिसलने लगते है दो पहिया वाहन

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:एमपीआरडीसी के नियमों की सोनवर्षा टोल प्लाजा में उड़ रही धज्जियां

Sidhi news: जिला मुख्यालय के समीपी सीधी-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में संचालित टोल प्लाजा सोनवर्षा में मनमानी तौर पर दो पहिया वाहनों के लिए निर्धारित लेनों को बड़े वाहनों के लिए निर्धारित कर दिया गया है। वहीं दो पहिया वाहनों को निकलने के लिए सडक़ के बाहर की जगह निर्धारित की गई है। करीब डेढ़ माह से ऐसे ऊबडख़ाबड़ जगह से दो पहिया वाहन निकल रहे हैं। जिसके चलते उनके दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा भी रात में बढ़ जाता है। यदि हल्की बारिश भी हुई तो दो पहिया वाहनों के लिए निर्धारित कच्चे मार्ग में फिसलन बढ़ जाती है। जिसके चलते भी वाहन हादसे का शिकार कई बार हो चुके हैं। तत्संबंध में कई दो पहिया वाहन चालकों एवं तीन पहिया वाहन चालकों ने बताया कि एमपीआरडीसी के निर्धारित नियमों की इस टोल प्लाजा में खुलेआम अनदेखी की जा रही है। टोल प्लाजा संचालन के दौरान स्पष्ट निर्देश रहते हैं कि दो पहिया वाहन की आवाजाही के लिए अलग-अलग लेन की व्यवस्था रहे। फिर भी सोनवर्षा टोल प्लाजा में मनमानी तौर पर पूर्व से निर्धारित दो पहिया वाहनों के लेन को बड़े वाहनों के लिए निर्धारित कर दिया गया है। समूची सडक़ के लेन में बड़े वाहनों की व्यवस्था कर देने के कारण दो पहिया वाहनों को अब कच्चे ऊबड़-खाबड़ मार्ग से निकलना पड़ रहा है। सोनवर्षा टोल प्लाजा में दक्षिणी दिशा में दो पहिया वाहनों के निकलने के लिए जो जगह निर्धारित की गई है वह काफी खतरे से भरा है। टोल प्लाजा प्रबंधन को दो पहिया वाहनों की सुविधा के लिहाज से पर्याप्त जगह देते हुए कंक्रीट की सडक़ बनाई जानी चाहिए। जिससे हादसे का खतरा कम हो सके। वहीं उत्तरी दिशा में दो पहिया वाहनों के निकलने के लिए जो जगह हैं वहां टैंंक होने से खतरा बना हुआ है।

टोल प्लाजा के अंदर डंप हो रहा है राखड़

Sidhi news:सोनवर्षा टोल प्लाजा में राखड़ लोड़ करके आने वाले वाहनों को रोंककर ओव्हरलोड़ राखड़ की कटिंग टोल प्लाजा के अंदर ही सडक़ के किनारे करा दी जाती है। ऐसे में वर्तमान में टोल प्लाजा के अंदर भारी मात्रा में राखड़ का स्टाक हो गया है। हल्की भी हवा चलने पर राखड़ चारों तरफ उडऩे लगते हैं। इससे वहां से गुजरने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दो पहिया वाहनों से निकलने वाले लोगों की आंख में राखड़ पहुंच रहा है। यह अव्यवस्था काफी समय से टोल प्लाजा में बनी हुई है। टोल प्लाजा प्रबंधन द्वारा क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर भी बड़ी लापरवाही दिखाई जा रही है। गर्मी का समय आ चुका है लेकिन यहां पेय जल की भी कोई व्यवस्था नहीं है वहीं प्रसाधन कक्ष में ताला बंद किया गया है।

इनका कहना है

Sidhi news:सोनवर्षा टोल प्लाजा में पूर्व में दो पहिया वाहनों के निकलने के लिए निर्धारित लेन में अब बड़े वाहनों के लिए लेन निर्धारित कर दी गई है। इस वजह से दो पहिया वाहनों को बगल से निकलने का रास्ता दिया गया है। यदि दो एवं तीन पहिया वाहनों को निकलने में असुविधा हो रही है तो वहां जल्द ही समतलीकरण कराकर मार्ग को सही कराया जाएगा। जहां तक टोल प्लाजा में डंप राखड़ का मामला है उसके लिए अपने क्षेत्र में वह व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। जिससे असुविधा न हो।

उदयवीर शर्मा, मैनेजर
टोल प्लाजा सोनवर्षा

Sidhi news:यदि बिना अनुमति के दो पहिया वाहनों के लेनों को बंद कर बड़े वाहनों को जगह दी गई है तो यह गलत है। यह मामला अभी उनके संज्ञान में आया है। तत्संबंध में वह एनएचआई एवं एमपीआरडीसी के अधिकारियों से बात कर यह सुनिश्चित कराएंगे कि दो पहिया वाहनों के निकलनेके लिए व्यवस्थित जगह का निर्धारण किया जाए। इस संबंध में जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। जिससे दो पहिया वाहनों के लिए व्यवस्थित जगह का निर्धारण हो सके।
नीलेश शर्मा, एसडीएम
गोपद बनास  सीधी

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment