Sidhi news:शहर के अंधियारखोह में इंडसइंड बैंक कार्यालय के सामने खड़े दो युवकों को तेज रफ्तार में बेकाबू कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। युवकों को टक्कर मारने से पहले कार बिजली के पोल से टकराई इसके बाद बाइक के समीप खड़े दोनो युवकों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद मौजूद लोगों ने घायल दोनो युवकों को अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड क्रमांक 23 अमहा निवासी विक्रम सिंह बघेल पिता पृथ्वीराज सिंह बघेल उम्र 32 वर्ष 27 जनवरी 9:36 बजे सुकवारी निवासी प्रकाश सिंह गहरवार के साथ अंधियारखोह इंडसइंड बैंक कार्यालय के सामने खड़े थे।
Sidhi news:उसी दौरान आई-20 कार क्रमांक एमपी 04 सीडब्ल्यू 8712 का चालक गणेश साहू निवासी नौढ़िया थाना जमोड़ी तेज रफ्तार से आया और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक्सीडेंट कर दिया। बिजली के पोल में टक्कर मारते हुए विक्रम सिंह एवं प्रकाश सिंह को भी कार ने अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दोनो युवकों के शरीर में चोटे आई हैं। जिसके बाद इन्हें लोगों ने उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। इस घटना में प्रकाश सिंह की बाइक क्रमांक एमपी 66 एमएच 1449 भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। जमोड़ी थाना पुलिस ने आरोपी कार चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार को जप्त करते हुए विवेचना शुरू कर दी।