---Advertisement---

Sidhi news:जनशिक्षा केंद्र टिकरी में उल्लास साक्षरता परीक्षा संपन्न

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:प्रदेश में साक्षरता दर बढ़ाने के उद्देश्य से 16 फरवरी को मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता की परीक्षा जनशिक्षा केंद्र टिकरी में के. के. मिश्रा सहसमन्वयक साक्षरता के निर्देशन में संपन्न हुई। सभी शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक हायर सेकंडरी विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था जिसमे शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा शिक्षा के मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से असाक्षरों की परीक्षा विधिवत ली गई, जिसमें वे असाक्षर शामिल हुए जो शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़कर अपने जीवन मे कुछ करना चाहते है।

Sidhi news:के. के. मिश्रा सहसमन्वयक द्वारा बताया गया की मझौली ब्लाक में सर्वाधिक असाक्षर टिकरी जनशिक्षा केंद्र में कुल 422 शामिल हुए है। विदित हो की 20251 पूर्व मे भी हुई परीक्षाओ मे टिकरी जनशिक्षा केंद्र से मझौली ब्लाक मे सर्वाधिक परीक्षार्थी शामिल हुए है। अगर 16 फरवरी की हुई परीक्षा के आंकड़े को शामिल कर लिया जाये तो अब तक जनशिक्षा केंद्र टिकरी में कुल 2125 असाक्षर साक्षर हो चुके है। परीक्षा का निरीक्षण ए.पी. पटेल बीआरसीसी मझौली, केके मिश्रा सहसमन्वयक संकुल टिकरी एवं जनशिक्षकों द्वारा की गई।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment