---Advertisement---

Sidhi news:अभियान मुस्कान के तहत सीधी पुलिस नें 04 नाबालिकों को ढूंढ़कर परिजनों को किया सुपुर्द

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news : सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी व एसडीओपी कुसमी रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन मे सीधी पुलिस नें 4 नाबालिकों को ढूंढकर परिजनों को सुपुर्द किया है। जिसमे :- 

*1. पिपराँव पुलिस नें महज 24 घंटों के भीतर* दो गुमशुदा किशोरों को ढूंढ़कर परिजनों को सुपुर्द किया है।

Sidhi news:दिनांक 01 फ़रवरी को दो परिजनों नें पृथक पृथक रूप से चौकी पिपराँव उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि उनके नाबालिक बच्चे लापता हैँ। जिसपर मामला कायम कर पिपराँव पुलिस नें प्रभारी उप निरीक्षक शेषमाणि मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम नें व्यावसायिक दक्षता एवं तकनिकी दक्षता तथा मुखबिर तंत्र का इस्तेमाल कर गुम किशोरों को महज 24 घंटों के भीतर ढूंढ़कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

Sidhi news:समस्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक शेषमाणि मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक ओ पी गौतम एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

2. इसी क्रम मे मझौली पुलिस नें गुमशुदा किशोरी को 72 घंटों के भीतर व गुमशुदा किशोर को 02 माह मे ढूंढ़कर परिजनों को सुपुर्द किया है।

कार्रवाई मे उप निरीक्षक दीपक बघेल, सहायक उप निरी अरुण सिंह प्रधान आर बृजेश पनिका का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment