Sidhi news:आज दिनांक 25 दिसंबर 2024 को जिला सीधी में समस्त बहुजन एसटी ,एससी, ओबीसी समुदाय ने एक साथ मिलकर भारत के गृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा सदन में जो बाबा साहब अंबेडकर जी पर टिप्पणी की थी जिसका विरोध करते हुए पुतला व मनुस्मृति जलाया कर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें कई युवा सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य संघठन एवं पार्टी के लोग उपस्थित रहे जिसमे से बहुजन अधिकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एड राम सिंह कुशराम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश कार्यकारणी रूपनारायण पोया, गोंड महासभा के संभागीय अध्यक्ष अनंत सिंह कुशराम, जयस से अनमोल सिंह ऊईके, सामाजिक कार्यकर्ता भाई विवेक कोल, बहुजन समाज को विधि सलाह देने वाले वकील साहब अजय भारती, युवा सामाजिक कार्यकर्ता भाई रमेश साकेत, सी पी सिंह मरावी, आर डी बौद्ध, मूलनिवासी संघ के जिला मीडिया प्रभारी भाई रविशंकर कोल, प्रभुनाथ सिंह मरावी, सुनील चौधरी, अभिषेक पनिका, दुर्गेश सिंह ऊईके, अभय सिंह कुशराम, राजीव सिंह मरकाम, संदीप साकेत आदि सैकड़ों लोगों ने इस आंदोलन में शामिल हुए।
Sidhi news:यह आंदोलन गांधी चौक से लेकर अंबेडकर कलेक्ट भवन तक पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला एवं मनुस्मृति जलाया गया और साथ में गोपदबनास सीधी प्रशासन तहसीलदार को माननीय राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
Sidhi news:समस्त बहुजन समाज sc st obc minority द्वारा यह कहा गया कि जिस प्रकार संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का जन्म जयंती एवं परिनिर्वाण दिवस के दिन उनके पैर छूकर फूल माला चढ़ाते है उसी प्रकार पैर छूकर माफी मांगे तब समस्त बहुजन समाज द्वारा माफ किया जाएगा और ये देश संविधान से चलेगा न कि मनुवाद से सभी सदस्यों द्वारा बात कही गई