Sidhi news:जिले के सभी थाना व चौकी क्षेत्रों में भी जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
Sidhi news:सीधी जिले में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में “नशे से दूरी है जरूरी” विशेष अभियान का शुभारंभ 15 जुलाई 2025 को भव्य जनजागरूकता रैली के साथ हुआ। यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक जिलेभर में निरंतर रूप से संचालित किया जाएगा, जिसके तहत विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत नशा-मुक्ति शपथ के साथ हुई जिसमे सभी ने मिलकर एक स्वर में न केवल समुदाय, परिवार, मित्र बल्कि स्वयं को भी नशा-मुक्त कराने की शपथ ली क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए। इसलिए सबने मिलकर अपने जिले सीधी को नशा-मुक्त कराने का दृढ़ निश्चय किया।
नशा मुक्ति प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना
अभियान के अंतर्गत एक विशेष नशा मुक्ति प्रचार वाहन को विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक, कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह वाहन जिलेभर में भ्रमण कर हिंदी एवं बघेली भाषा में ऑडियो संदेशों, पोस्टर-बैनरों के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों एवं निवारण के उपायों की जानकारी आमजन तक पहुँचाएगा।
Sidhi news : इस अवसर पर विधायक श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि नशामुक्ति की शुरुआत हमें अपने घर से करनी चाहिए। हर परिवार का सदस्य यदि यह संकल्प ले कि वह नशे से दूर रहेगा, तो समाज स्वतः ही सुरक्षित व समृद्ध बन सकता है। कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी ने कहा कि यह केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि सामाजिक आंदोलन है। जब तक समाज इसमें भागीदार नहीं बनेगा, तब तक पूर्ण सफलता असंभव है। हमें मिलकर इसे जनांदोलन बनाना होगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा ने कहा कि नशा न केवल स्वास्थ्य और आर्थिक क्षति पहुंचाता है, बल्कि यह अपराध, घरेलू हिंसा, मानसिक तनाव और सामाजिक असंतुलन जैसी समस्याओं को भी जन्म देता है। युवा वर्ग को जागरूक होना होगा और दूसरों को भी प्रेरित करना होगा।
’कलेक्ट्रेट से लेकर लालता चौक तक निकली गई जन जागरूकता रैली ’
Sidhi news:नशा मुक्ति की दिशा में आम नागरिकों को प्रेरित करना, विशेषकर युवाओं को जागरूक बनाना और उन्हें इस सामाजिक बुराई से दूर रखने के उद्देश्य से जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर अस्पताल चौक, गांधी चौक होते हुए पुराना बस स्टैंड तक निकाली गई। रैली में लगभग 500 प्रतिभागियों, सीधी पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट-गाइड, शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Sidhi news:कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अमन मिश्रा, रक्षित निरीक्षक रक्षित केंद्र सीधी श्री वीरेंद्र कुमरे, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, प्रभारी थाना जमोड़ी उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह सहित पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिलेभर में समानांतर चलेगा जागरूकता अभियान
रैली के समानांतर जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में भी विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा रैलियों, शपथ ग्रहण, बैनर-होर्डिंग्स एवं जनसंपर्क के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।
Sidhi news:सीधी पुलिस द्वारा समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि स्वयं नशे से दूर रहें, अपने परिवार, बच्चों, मित्रों को नशे के खिलाफ जागरूक करें तथा इस अभियान को घर-घर तक पहुँचाकर सीधी जिले को ‘‘नशा मुक्त‘‘ बनाने में सहभागी बनें।
“नशे से दूरी है ज़रूरी‘‘ यह सिर्फ नारा नहीं, एक संकल्प है। आइए! एकजुट होकर स्वस्थ, सुरक्षित और समृद्ध समाज की ओर कदम बढ़ाएं।
No Comment! Be the first one.