Sidhi news:स्वच्छता अभियान के तहत सत्य सरोवर संस्था में भी की सफाई

October 3, 2024, 11:02 PM
One Min Read
7 Views
IMG 20241003 WA0052 News E 7 Live

Sidhi news : स्वच्छता अभियान पखवाड़ा में सत्य सरोवर संस्था ने चलाया सफाई अभियान

मझौली _

Sidhi news : मध्यप्रदेश सरकार के आह्वान पर स्वच्छता अभियान जहां सभी विभागों, स्कूलों और कॉलेजों में चलाया गया। वही जन अभियान परिषद सीधी के निर्देशन में सत्य सरोवर समाज सेवा संस्थान द्वारा लगातार 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली परिसर , शिव मंदिर ,देवी मंदिर परिसर,महाविद्यालय मझौली परिसर,और बस्तियों में समुदाय के लोगो के साथ सफाई अभियान चलाया गया,जिसमे समिति के कार्यकर्ता की सहभागिता रही।

यह अभियान लोगो को संदेश देने के लिए लगातार 15 दिवस तक चलाया गया, साथ ही समाज कार्य के छात्रों को,युवा खिलाड़ियों को समाज में स्वच्छता का संदेश और प्रेरणा देने के लिए स्वच्छता अभियान की शपथ भी अलग अलग जगह और दिनों में दिलाई गई।

उक्त अभियान में समिति प्रतिनिधि रावेंद्र तिवारी, योगेश मिश्रा,धीरज मिश्रा,प्राची द्विवेदी, रूचिता मिश्रा,माया मिश्रा, शिवमणि तिवारी, सीएमसीएलडीपी के परामर्शदाता रजनीश द्विवेदी, कृष्णकांत पांडे, रगदेव कुशवाहा, विद्यासागर पांडेय,प्रवीण शुक्ल की महत्त्व पूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version