Sidhi news:मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कॉलेज चलो अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय सीधी के प्राचार्य डॉ. पी. के. सिंह के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ उमाकांत साहू प्रभारी कॉलेज चलो अभियान, डॉ दिलीप कुमार सोनी विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र, डॉ. ग़ुलाम मोहिउद्दीन सहायक प्राध्यापक वाणिज्य के द्वारा 28.01.2025 को गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी पहुंचकर छात्र- छात्राओं को महाविद्यालयीन प्रवेश प्रक्रिया, संचालित पाठ्यक्रम तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराकर कॉलेज में प्रवेश हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल जे एन मिश्रा, शिक्षकगण व छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।
Sidhi news:कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत जिले के गणेश विद्यालय में किया गया आयोजन

Published on:
