Sidhi news:जनजातीय समुदायों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में मील का पत्थर साबित होगा अभियान – सीधी विधायक रीति पाठक
संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रदेश के 51 जिलों में किया जा रहा है। उक्त अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत सीधी के ग्राम पंचायत हड़बड़ो में विधायक सीधी रीती पाठक के मुख्य आतिथ्य में शनिवार 07 दिसंबर को कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अभियान में संवेदनशीलता के साथ अनुसूचित जनजाति वर्ग के जीवन स्तर को सुधारने के लिए एवं उनके समग्र विकास के लिए 18 विभागों की 25 योजनाओं की गतिविधियों को शत प्रतिशत सैचुरेशन किए जाने हेतु ग्रामीणजन को जानकारी दी गई।
Sidhi news:सीधी विधायक रीति पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार आदिवासी समुदाय के समग्र विकास एवं सशक्तिकरण हेतु प्रतिबद्ध है। इन योजनाओं से जनजातीय समुदायों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा, और संपूर्ण भारतीय समाज स्वर्णिम भविष्य की ओर अग्रसर होगा तथा सम्पूर्ण भारत में जनजातीय समुदाय के समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सीधी,श्री धर्मेन्द्र सिंह परिहार, जनपद सदस्य श्री दीपक पनिका, हडबडो की सरपंच श्रीमती सुधा गुप्ता, के अतिरिक्त सरपंच कठार, पंखुरी नं 1, डोल कोठार, चौफाल पवाई, चौफाल कोठार, तहसीलदार जान्हवी शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक तिवारी, सहायक आयुक्त,डाॅ डी के द्विवेदी तथा लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी/कर्मचारी , सचिव/रोजगार सहायक तथा भारी संख्या में ग्राम्य जन उपस्थित थे।