Sidhi news :उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सीधी ने जानकारी देकर बताया कि महात्मा गांधी जी की 156वीं जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2025 तक मद्यनिषेध सप्ताह का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ते मद्यपान एवं नशीली दवाओं के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जनजागृति लाना एवं युवाओं, विद्यार्थियों तथा आमजन में नशामुक्ति की चेतना का प्रसार करना है।
Sidhi news:नशे के दुष्परिणामों से विशेष रूप से महिलाएँ अधिक प्रभावित होती हैं। इस क्रम में शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी एवं शासकीय मॉडल हाई स्कूल सीधी की छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा 08 अक्टूबर 2025 को मद्यनिषेध सप्ताह के तहत नशामुक्ति की शपथ एवं e-Pledge पोर्टल के माध्यम से ई-शपथ ली गई।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कलाकार श्री सुरेन्द्र कुमार शुक्ला ने नशामुक्ति संदेश पर आधारित गीत एवं संगीत प्रस्तुत कर उपस्थितजन को मंत्रमुग्ध किया।
Sidhi news: उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों, उनके अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों, सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों तथा विद्यालयों के प्राचार्यों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिव, ग्राम रोजगार सहायकों, एनजीओ तथा युवा वर्ग से नशामुक्ति की शपथ लेने एवं e-Pledge पोर्टल के माध्यम से ई-शपथ ग्रहण करने की अपील की है।