Sidhi news:थाना प्रभारी यातायात ने गणमान्य नागरिकों के साथ की सभा, यातायात व्यवस्था और सुगम बनाने मांगे सुझाव
Sidhi news:पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी यातायात निरी0 रीता त्रिपाठी के नेतृत्व में यातायात पुलिस सीधी ने सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत यातायात पुलिस सीधी द्वारा ऑटो एवम् बस चालकों का नेत्र परीक्षण जिला चिकित्सालय सीधी के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ लक्ष्मण पटेल और उनकी टीम द्वारा करवाया गया,जहां डॉक्टर टीम ने ऑटो चलाकों का नेत्र परिक्षण कर जिसकी दृष्टि कमजोर थी उनको चश्मा का नंबर व दवाएं लिखा गया तथा जिनकी दृष्टि अच्छी थी उन्हें और बढ़िया दृश्यता के लिए उपाय बताए गए।साथ ही आज दिनांक को थाना प्रभारी यातायात नें थाना यातायात में शहर के गणमान्य नागरिकों की सभा एकत्र कर ली उन्हें यातायात जागरूकता के बारे में बताया गया एवं शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के सुझाव भी मांगे गए।एवम् वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस नें सिद्ध भूमि इंटरनेशनल स्कूल पनवार , अबोध विद्यालय नया बस स्टैंड के स्कूली वाहनों के कागजात,ड्राइवर कंडक्टर की वर्दी, पैनिक बटन इत्यादि चेक किए गए जिनके कागजातों में कमी पाई गई उनका मौके पर चालान किया गया एवं भविष्य के लिए समझाइस दी गई।