संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:सीधी।यूनियन बैंक प्रीमियर शाखा के तत्वधान में महिलाओं के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समाज और राष्ट्र के नवनिर्माण में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महिलाओं के सम्मान कार्यक्रम में नारी शक्तियों ने समाज और राष्ट्र के उत्थान में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर व्याख्यान दिया गया ।साथ ही चीफ मैनेजर अमित कुमार ने महिलाओं से संबंधित सभी योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी साझा किए एवं सुगम बैंकिंग उपलब्ध कराने की बात कही।
Sidhi news:उपस्थित महिलाओं एवं अतिथियों ने सम्मान कार्यक्रम आयोजन की सराहना किए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सीएमएचओ डॉ. बबिता खरे, केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य अंशु त्यागी, चीफ मैनेजर अमित कुमार, आरडीओ मनाली सोनटके , एलडीएम बृजेश श्रीवास्तव,आरसेटी डायरेक्टर शिवेंद्र कुमार, साहित्य क्षेत्र से शिवशंकर मिश्रा ‘ सरस ‘ एवं यूनियन बैंक प्रीमियर शाखा के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।