Sidhi news:लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने अपने गृह ग्राम अकौरी में लोगों को ठंड से बचाव के लिए दो सैकड़ा से अधिक उच्च कोटि के ऊनी वस्त्र कंबल और साल वितरित किये। ठंडी से बचाव के लिए उच्च कोटि के ऊनी वस्त्र के वितरण के पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में शोषित, वंचित और समाज के प्रत्येक व्यक्ति के गरीबों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है।
Sidhi news:समाज के सभी वर्गों का जब जीवन स्तर ऊपर उठेगा, तभी भारत विश्व गुरु और दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। समाज का कोई भी वर्ग अभावग्रस्त ना रहे। यह हम सभी की सामूहिक जवाबदारी है।
Sidhi news:इस दौरान ग्रामीण जन ठंड से बचाव के कपड़े कंबल और साल पा कर अत्यंत उत्साहित और प्रसन्न चित्र दिखे एवं सांसद डॉ. राजेश मिश्रा को हृदय से आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सैकड़ो ग्रामीण जनों के साथ-साथ सांसद प्रतिदिन डॉ. देवेंद्र त्रिपाठी सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।