---Advertisement---

Sidhi news:2200 लीटर डीजल सहित वाहन जप्त

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अरविन्द श्रीवास्तव व एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी पिपराव उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा ने आवश्यक एवं ज्वलनशील वस्तुओं की कालाबाजारी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर 2200 लीटर डीजल एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन कुल कीमती 6 लाख रूपये जप्त किया गया है।

Sidhi news:बताया गया कि 13 जनवरी 2025 को चौकी प्रभारी पिपराव उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा को मुखबिर सुचना मिली कि सीधी तरफ से एक पिकअप वाहन एमपी 53 जीए 2546 अवैध रुप से ड्रमो में डीजल रखे हुये पिपरांव तरफ आ रही है। चौकी प्रभारी पिपराव द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उनके मार्गदर्शन में स्वयं के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखविर के बताएं अनुसार रवाना होकर ग्राम धौहरा पास पहुंचकर घेराबंदी कि कुछ देर पश्चात एक सफेद पिकअप वाहन के एमपी पुल के गई जो रंग कि 53 जीए 2546 पिपरांव तरफ आती दिखी जिसे धौहरा पुल के पास रोका जाकर पिकअप को चेक किया जो पिकअप मे आगे पिकअप चालक के साथ एक और व्यक्ति बैठा पाया गया पिकअप चालक का नाम पूछने पर अपना नाम भैयालाल साकेत पिता शिवलाल साकेत उम्र 30 साल निवासी कपुरी थाना चुरहट जिला सीधी का रहने वाला बताया तथा साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रामविश्वास कुशवाहा पिता प्रहलाद कुशावाहा उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम झिन्ना थाना ताला जिला मैहर का होना बताया तथा पिकअप वाहन को पीछे चेक करने पर ट्राली मे 11 नग प्लास्टिक के ड्रम रखे पाये गये प्रत्येक ड्रम को खोलकर चेक किया जो प्रत्येक ड्रम मे 200 ली डीजल पुल भरे हुये कुल 2200 ली डीजल होना पाया गया उक्त पिकअप चालक भैयालाल साकेत व रामविश्वास कुशवाहा से उक्त डीजल रखने व परिवहन करने के संबंध में वैध कागजात चाहे गये जो उपरोक्त दोनो द्वारा कोई वैध कागजात न होना बताया गया साथ ही उक्त दोनो के द्वारा पिकअप वाहन मे अत्यन्त ज्वलनशील पदार्थ डीजल को लापरवाही पूर्वक बिना सुरक्षा इंतजाम के परिवहन करना पाया गया है।

Sidhi news:जो मौके पर समक्ष गवाहान के कुल 2200 ली डीजल कुल 11 ड्रम मे कीमती 204864 एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन कीमती चार लाख रुपए कुल कीमती 6 लाख 4 हजार 864 रुपये जप्त किया गया। आरोपीगण भैयालाल साकेत व रामविश्वास कुशवाहा का यह कृत्य म०प्र० उच्च वेग डीजल पेट्रोल परिवहन वितरण विक्रय नियंत्रण आदेश एवं पैट्रोलियम नियम का उल्लंघन करने करते पाये जाने पर धारा 287 बी एन एस एवं धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी, चौकी प्रभारी पिपराव उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा, सउनि ओम प्रकाश गौतम, आरक्षक लक्ष्मीकांत पाण्डेय एवं सचिन कुमार का सराहनीय योगदान रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment