Sidhi news:कलेक्टर का आदेश बेअसर, जिम्मेदार बने मौन
Sidhi news:सिंगरौली जिले के हर्दी रेत खदान के गोपद नदी में रेत निकासी का जिम्मा साहाकार ग्लोबल लिमिटेड कंपनी को दिया गया है पर नदी से रेत निकासी करने के बाद 16 से 18 चक्का वाले भारी वाहन सीधी की सडक कौ रौदते हुए रेत का परिवहन कर रहे है। ऐसे में सब्बाल यह उठ रहा है कि सिंगरौली के जिम्मेदार अधिकारी हर्दी खदान की स्वीकृत देते समय इस बात का ध्यान क्यू नहीं दिए है कि आखिर जब रेत खदान स्थान से निकलेगी तो किस पहुंच मार्ग होकर वाहन निकलेगे इतनी बडी चूक जिम्मेदार अधिकारी कैसे कर दिए, आम लोगो के दिमाक मे पैदा हो रहा है।देखा यह जा रहा है कि गोपद नदी से भारी वाहन हाईवा जिसका बजन करीब 35 टन से अधिक रेत लेकर सीधी की दो सडको को चकनाचूर कर रहे है। वही जिले के जिम्मेदार अधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं, जिसका खामियांजा कुसमी के क्षेत्रीय लोगों को उठानी पड़ रही है।
Sidhi news:प्रधानमंत्री की सड़क हो रही क्षतिग्रस्तः बता दे कि सीधी से करीब 40 किलोमीटर दूर महखोर और महखोर सेकुसमी पहुंच मार्ग जो प्रधानमंत्री की सड़क है यह सिंगल वाहन चलने की सड़क है इसमें मात्र 8 टन तक के वजन लेकर वाहन चल सकते हैं इसका जिक्र लगे बोर्ड मे भी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा किया गया है लेकिन इस समय इस सडक पर 35 से 40 टन रेत साहाकार ग्लोवल लिमिटिड कंपनी से भरकर रेत वाले हाइवा वेखौब निकल रहे हैं सडक तोड रहे है, इस पर जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।
मंदिर पहुंच मार्ग भी क्षतिग्रस्त
Sidhi news:सीधी से महखोर कुसमी पहुंच मार्ग के गोतरा गांव में गोतरा मंदिर से लेकर प्रधानमंत्री सडक की मुख्य सड़क तक पहुंचने वाली लोक निर्माण विभाग की सड़क को भी भारी वाहन क्षतिग्रस्त कर दिएहै। इसी सडक से होकर रेत खदान हर्दी साहाकार ग्लोबल लिमिटेड कंपनी तक वाहन पहुंच रहे हैं भारी वाहन चलने के चलते गोतरा मंदिर तक पहुंच मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है।धूल से पट रहा मंदिर परिसर और मार्गगोतरा अष्टभुजी देवी मंदिर जो कुसमी क्षेत्र की प्रसिद्ध देवी मंदिर है आए दिन यहां पर भक्तों की भारी संख्या में भीड़ लगी रहती है महिलाएं भारी संख्या में अपनी मन्नते लेकर यहां आती है पर मंदिर पहुंच मार्ग में भारी वाहनों के चलने से सड़क तो क्षतिग्रस्त हो ही गई है यहां भारी मात्रा में धूल के कड़ डस्ट उड़ रहा है, आने जाने वाले एवं सडकके किनारे निवासरत लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है।
वही देखा जा रहा है कि मंदिर के भीतर एवं परिसर पर खड़े होने पर धूल से लोग परेशान हैं ऐसे में मंदिर के पुजारी से लेकर आने जाने वाले लोगों ने भी ऐसे वाहनो को रोक लगाए जाने की मांग उठाई हैं।
Sidhi news:कलेक्टर का आदेश बेअसरवैधानिक सूचना बोर्ड में उल्लेख है कि कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सीधी का आदेश क्रमांक 892 आरडीएम 10 सीधी दिनांक 3 सितंबर 2010 के अनुसार इस मार्ग में 8 टन से अधिक भारी वाहन का यातायात प्रतिबंधित है और इस आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध है ऐसा सूचना बोर्ड में उल्लेखित है जो कलेक्टर के द्वारा आदेशित किया गया है लेकिन यहां 8 टन से भी कई गुना अधिक करीब 35 से 40 टन के हाईवा साहाकार ग्लोबल लिमिटेड कंपनी हर्दी खदान से रेत भरकर इन दोनों सड़कों को ररौंदते हुए निकल रहे हैं। पूरे मामले पर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट करते हुए कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
कुसमी पुलिस भी नहीं कर रही कार्यवाही
Sidhi news:गोतरा मंदिर मार्ग के प्रधानमंत्री सड़क एवं महखोर कुसमी मार्ग की पीडब्ल्यूडी सड़क जिसमें मात्र 8 टन तक वाहन चल सकते हैं ऐसे सडक के किनारे कलेक्टर द्वारा जारी बोर्ड लगा है जिसे थाना प्रभारी कुसमी भी पढे होगे क्योंकि यह क्षेत्र कुसमी थाना अंतर्गत आता है और ऐसे में कभी भी कुसमी पुलिस द्वारा इन ओवर रेत से भरे भारी वाहनो पर कार्यवाही नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक का भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए कुसमी पुलिस से कार्यवाही कराने की मांग कर रहे हैं।