Sidhi news:विश्व हिंदू परिषद द्वारा मुर्शिदाबाद की घटना को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार वक्फ कानून के विरोध की आड़ में संपूर्ण बंगाल को जिस प्रकार हिंसा की आग में जलाया जा रहा है, हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, राष्ट्रविरोधी और हिंदू विरोधी तत्वों को निर्बाध रूप से अपने षडयंत्रों को क्रियान्वित करने की खुली छूट दी जा रही है, उससे स्पष्ट लगता है कि बंगाल की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है। मुर्शिदाबाद से प्रारम्भ हुई यह भीषण हिंसा अब संपूर्ण बंगाल में फैलती हुई दिखाई दे रही है। शासकीय तंत्र दंगाइयों के सामने केवल निष्क्रिय ही नहीं अपितु कई स्थानों पर इनका सहायक या प्रेरक बन गया है।
Sidhi news:इससे पहले कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए, केंद्र सरकार को प्रशासन का नियंत्रण व संचालन अपने हाथ में लेकर राष्ट्र विरोधी व हिंदू विरोधी तत्वों को उनके कुकर्मों के लिए कठोरता सजा दिलवानी चाहिए। मुस्लिम भीड़ द्वारा 11 अप्रैल 2015 को वक्फ कानून के विरोध के नाम पर किया गया हिंसक प्रदर्शन कानून बनाने वाली सरकार के विरोध में नहीं अपितु हिंदुओं पर हिंसक आक्रमण के रूप में था जबकि हिंदू समाज का इस कानून के निर्माण में कोई भूमिका नहीं थी और यह एक शुद्ध संवैधानिक प्रक्रिया थी। इसका स्पष्ट अर्थ है कि वक्फ तो केवल बहाना था, असली उद्देश्य मुर्शिदाबाद को हिंदू शून्य बनाना था। इस उन्मादी जिहादी भीड़ ने हिंदुओं के 200 से अधिक घरों और व्यावसायिक दुकानों को लूटकर जलाया। सैकड़ो हिंदुओं को बुरी तरह घायल किया व तीन नागरिकों की निर्मम हत्या की गई। दर्जनों महिलाओं के शीलभंग भी किए गए। परिणाम स्वरूप 500 से अधिक हिंदू परिवारों को मुर्शिदाबाद से पलायन करना पड़ा। उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष गणेश सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती अजिता द्विवेदी, विभाग संयोजक शैलेन्द्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष भास्कर सिंह सह कोषाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय, विवेक चौरसिया जिला सह मंत्री, जिला मातृशक्ति संयोजिका प्रियंका मिश्रा, दुर्गा वाहिनी संयोजिका अन्नू सिंह, पंकज द्विवेदी जिला सत्संग प्रमुख, विनायक गुप्ता सह सत्संग प्रमुख, विशेष संपर्क प्रमुख अजीत सिंह, राजेन्द्र शर्मा सामाजिक समरसता प्रमुख, अशोक तिवारी सेवा प्रमुख, अशोक गुप्ता सुरक्षा प्रमुख, माखन मिश्रा जिला बालोपासना प्रमुख, प्रखण्ड सेमरिया अध्यक्ष पुष्पराज मिश्र, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी, नगर उपाध्यक्ष श्रीराम सिंह, अनूप द्विवेदी, नगर उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, नगर मंत्री मुकेश नामदेव, दिनेश गुप्ता नगर सत्संग प्रमुख, सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।