Sidhi news:पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने नवीन कक्ष का किया शुभारंभ
अपने जनप्रतिनिधि के स्वागत में उमड़ा नगर पालिका परिषद का अमला
Sidhi news:नगर पालिका परिषद सीधी में राजनीतिक रस्साकसी का विराम फिलहाल लग गया है, उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह की नाराजगी को समाप्त करने आज मंगलवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान स्वयं नगर पालिका परिषद सीधी पहुंचकर उन्हें नवीन कक्ष पर ससम्मान पदासीन कराया। इस दौरान मीडिया ने श्री राहुल से पार्टी के भीतर चल रही खींचतान को लेकर सवाल खड़ा किया तो उन्होंने सादगीपूर्ण तरीके से जवाब देते हुए कहा कि गुजबाजी कहा चल रही हैं इसे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष समाप्त करे।
वहीं इस दौरान मीडिया ने श्री राहुल से यह भी पूंछा कि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती काजल वर्मा अपने कक्ष पर मौजूद हैं लेकिन वह आपके पास मिलने तक नहीं आई जबकि वह कांग्रेस पार्टी से ही अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं, जिसके जवाब में श्री राहुल ने कहा कि इस संबंध में आप अध्यक्ष से जानकारी लीजिए, वहीं बताएंगी की क्यों नहीं आई। कक्ष शुभारंभ के पूर्व नगर पालिका परिषद की सीएमओ मिनी अग्रवाल ने भी श्री राहुल का अपने नगर पालिका में स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता रुद्र प्रताप सिंह बाबा, वरिष्ठ संविदाकार रामदुलारे चतुर्वेदी, आकाश सिंह रिंकू, पार्षद हल्के सोनी, पार्षद कुमुदनी सिंह, पार्षद मेनका प्रभात सिंह, पार्षद ओंकार सिंह करचुली, रंजीत सिंह, प्रदीप सिंह दीपू, सुरेन्द्र सिंह बोरा, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अरविन्द सिंह रोशन, रतनीश सोनी, अश्वनी सिंह परिहार सरपंच, अरविन्द तिवारी संकट, दीपू चौरसिया, भूपेंद्र सिंह, नपा कर्मचारी संघ अध्यक्ष गोरे सिंह, अमित सिंह, लल्लू गर्ग, अशोक शर्मा, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
उपाध्यक्ष के स्वागत में उमड़ा नगर परिषद
Sidhi news:करीब 07 माह बाद नगर पालिका परिषद सीधी के कार्यालय में पहुंचे उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह के स्वागत को लेकर नगर की जनता के साथ साथ निकाय कर्मचारियों में खुशी देखी गई है। बता दें कि मंगलवार शाम करीब 04 बजे जैसे ही उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह नगर परिषद में पहुंचे सभी नगर पालिका परिषद के कर्मचारी उनके स्वागत में पहुंच गए। इस दौरान भारी संख्या में नगर की जनता भी स्वागत के लिए मौजूद रही। नगर पालिका परिषद में उपाध्यक्ष की मौजूदगी से निकाय कर्मचारियों के साथ साथ नगर की जनता एवं आमजन मानस में खुशी देखी गई है।
यह थी पूरी घटना
Sidhi news:बता दें कि नगर पालिका परिषद सीधी की अध्यक्ष श्रीमती काजल वर्मा द्वारा उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह की अनुपस्थित में अपने सहयोगियों के साथ नियम विरुद्ध तरीके से 24 फरवरी 2025 को कक्ष का ताला तोड़वा दिया था, जिसको लेकर सीधी की राजनीति में भूचाल आ गया था, नियम विरुद्ध कक्ष का ताला तोड़ने पर उपाध्यक्ष ने न्याय के लिए माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जहां उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा गत दिनों मामले की सुनवाई करते हुए कक्ष एलाट करने का आदेश दिया था, उच्च न्यायालय जबलपुर के माननीय न्यायाधीश द्वारा जारी किए गए आदेश के फलस्वरूप नगर पालिका प्रशासन ने उपाध्यक्ष को नवीन कक्ष एलाट किया था। जिस कक्ष का शुभारंभ आज मंगलवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के हाथों किया गया।
