Sidhi news: महाविद्यालय रामपुर नैकिन में एक व्यक्ति की कपडे उतरवाकर पिटाई करने का वीडियो हुआ वायरल

October 26, 2024, 9:51 AM
2 Mins Read
6 Views
IMG 20241026 WA0009 News E 7 Live

Sidhi news: सीधी जिले के महाविद्यालय रामपुर नैकिन में आज एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति के शर्ट को उतरवा कर दो लोग पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ एक लड़की भी है जिसे भी एक व्यक्ति के द्वारा पकड़ा गया है और बेल्ट और हाथ से उसकी पिटाई की जा रही है। जिसका महाविद्यालय के ही किसी छात्र ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में इसे आज शुक्रवार के दिन वायरल कर दिया गया है। 

Sidhi news: दरअसल यह पूरा मामला कल गुरुवार का है जहां दोपहर 1 बजे से महाविद्यालय रामपुर नैकिन में परीक्षा हो रही थी। जहां रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत की रहने वाली लड़की परीक्षा देने के लिए आई हुई थी। जहां उसके ही रिश्तेदारी के रहने वाले लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के माता-पिता को पहले ही शक हुआ जिसके बाद लड़की के भाई और लड़की के पिता के द्वारा लड़की का पीछा किया गया। जहां दोनों को महाविद्यालय के छत पर एक दूसरे से बातें करते हुए पा लिया गया। जिसके बाद दोनों ने मिलकर लड़के के पहले शर्ट को उतरवाया और फिर पेंट को भी आधा उतरवा कर बेल्ट तथा हाथ से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है।

Sidhi news: वही इस मामले में महाविद्यालय रामपुर नैकिन की प्राचार्य डॉक्टर केपी आजाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि महाविद्यालय रामपुर नैकिन में पेपर चल रहे हैं। जहां प्राइवेट महाविद्यालय हत्था के बच्चे पेपर देने के लिए आए हुए थे। इसके बाद अचानक बाहर से दो लोग आए और इस लड़के की पिटाई करने लगे इसके बाद मैने थाना रामपुर नैकिन में फोन लगाया। जहां पुलिसकर्मियों ने आकर मामले को शांत करवाया। इसके बाद दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही थी। 

 Sidhi news: वही इस संबंध में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी ने बताया कि कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा जानकारी देने पर तत्काल मेरी टीम मौके पर पहुंची थी और करने वाले व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई। मामला लड़की और लड़के की प्रेम प्रसंग का था और दोनों आपस में रिश्तेदार थे जिसकी वजह से दोनों ने आवेदन नहीं दिया है। अगर दोनों व्यक्तियों मे से किसी के द्वारा थाने में आवेदन दिया जाएगा तो नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version