Sidhi news:गांव के दबंगों ने रोका आम रास्ता,हाथों में तख्ती लेकर किया महिलाओं ने प्रदर्शन

October 30, 2024, 2:29 PM
2 Mins Read
5 Views
20241030 142428 News E 7 Live

Sidhi news:सीधी जिले की रामपुर नैकिन जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़खरा की दर्जन धर्म महिलाएं जिला पंचायत मे आज बुधवार के दिन पहुंची हुई थी। जहां उन्होंने दबंग के द्वारा रास्ते को बंद किए जाने की बातें कहीं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने परेशानी को बयां करने के लिए हाथों में तक थी लेकर उसे पर अपनी समस्या लिखी और अपर कलेक्टर के गाड़ी के सामने बैठ गई। 

Sidhi news: दरअसल यह पूरा मामला उसे वक्त का है जब जिला पंचायत में मीटिंग चल रही थी तब जिला पंचायत सीईओ अंशुमान राज बैठक ले रहे थे। इस समय महिलाएं हाथों में तक थी और बैनर लेकर अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया और जिला पंचायत सीईओ से कार्यवाही की मांग की। 

Sidhi news:महिला प्रीति कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया है कि हम अपने घर से नहीं निकाल पाते हैं। हमारे घर के सामने कुछ दबंग व्यक्ति हैं जो हमारा रास्ता रोक देते हैं। इतना ही नहीं बल्कि उनके घर की कुछ औरतें और लड़कियां हैं जो की बदनाम भी करती हैं और झूठे केस में फंसने की धमकी भी देती है। जिसकी वजह से हमारा निकलना मुश्किल हो गया है और हम सभी ने आज जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर को पत्र लिखा है और कार्यवाही की मांग की है।

sidhi news: मामले मे जिला पंचायत सीईओ अंशुमान राज ने जानकारी देते हुए बताया है कि कुछ महिलाएं हाथों में तख्ती लिए अपनी समस्या को मुझे अवगत कराया था और आवेदन दिया था। इसके बाद हमने उन्हें जांच व कार्यवाही का भरोसा दिया है। हम अपने अधिकारियों को मौका स्थल पर भेज कर जांच करवाएंगे और जो तथ्य सामने निकल कर आएगा उसे पर कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version