Sidhi news:सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हाथी का मूवमेंट अब और भी अधिक बढ़ता हुआ नजर आता है। जहां इस बार हाथी अपनी संख्या को बढ़ाकर जंगल के रास्ते गांव में प्रवेश करने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस बार 9 से 10 की संख्या में हाथी अपने झुंड के साथ सीधी जिले की सीमा में प्रवेश कर गए हैं। इसके बाद जंगल विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को जंगल क्षेत्र से दूर रहने की हिदायत दी है। वही अपने घरों में सावधान रहने के लिए जरूर संबंधी बातों के लिए चेतावनी दी है।
Sidhi news:वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के परिक्षेत्र पोड़ी के बीच डोमार पाठ उत्तर RF 334 के चिरचिरी खोह में हाथी के ताज फुटप्रिंट मिले हैं इसके अलावा पौधों और पैरों के साथ तोड़फोड़ भी की गई है। जहां उनकी आवाज लोगों को और जंगल विभाग के कर्मचारियों को भी सुनाई दी है। इसके साथ ही उनका मूवमेंट उत्तर से दक्षिण की ओर जाना बताया जा रहा है जिसकी नजदीक में ग्राम फुलवा और गोली पहरी स्थित है। इस गांव के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है अभी यहां से लगभग चार से पांच किलोमीटर की दूरी पर हाथियों का यह झुंड मौजूद है।
Sidhi news: वही पौड़ी रेंज के रेंजर कविता रावत ने बताया है कि हाथी की संख्या करीब 10 है जिसके बाद लोगों को सावधान रहने की जरूरत है और उन्हें विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ज्यादा लोग जंगल की तरफ ना जाएं ऐसा कर्मचारियों ने लोगों से आग्रह किया है।