Sidhi news : अमिलिया में ट्रांसफॉर्मर खराबी से ग्रामीण बेहाल, तालाब में उतरकर जलसत्याग्रह शुरू
पांच दिन से गांव अंधेरे में, उमस भरी गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त
Sidhi news : सतना ज़िले की ग्राम पंचायत लालपुर के अमिलिया गांव में बिजली संकट को लेकर ग्रामीणों ने अनोखा विरोध शुरू किया है। गांव का एकमात्र ट्रांसफॉर्मर बीते पांच दिनों से खराब है, जिससे पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। बिजली न होने से जहां एक ओर गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, वहीं बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि 18 जुलाई को ही बिजली विभाग को ट्रांसफॉर्मर की खराबी की सूचना दी गई थी, लेकिन अब तक कोई कर्मचारी मरम्मत के लिए नहीं पहुंचा। शिकायत के बावजूद लापरवाही से नाराज़ ग्रामीणों ने बुधवार से तालाब में उतरकर जलसत्याग्रह शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक गांव में नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया जाएगा, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा, लेकिन ग्रामीणों ने साफ कह दिया कि वे किसी भी आश्वासन पर भरोसा नहीं करेंगे, बल्कि काम होने पर ही प्रदर्शन खत्म करेंगे। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
इस बीच जिला पंचायत सदस्य विमला कोल भी प्रदर्शन में पहुंचीं और ग्रामीणों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वे पहले भी सदन में बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुधार नहीं हुआ है।
गांव में बिजली बहाल न होने से लोग बेहद नाराज़ हैं और मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जाए, ताकि गांव की रोजमर्रा की जिंदगी पटरी पर लौट सके।