Sidhi news:ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओएवं जनपद सीईओ को आवेदन देकर उक्त सचिव के खिलाफ भारी भ्रष्टाचार की जांच की मांग करते हुए उनको ग्राम पंचायत से हटाने की मांग की गई.
Sidhi news:यह कि ग्राम पंचायत खड्डी खुर्द मे वित्तीय वर्ष 2022-23 में ग्राम देवरक्ष मे सुदूर सड़क सुरुद्दीन यादव के घर से बेलहा घाट सड़क निर्माण एवं तीन नग पुलिया निर्माण विधायक मद स्वीकृति राशि 20.73 लाख स्वीकृत की गई थी जिसकी 50 प्रतिशत राशि सरपंच सचिव के खाते में आ चुकी थी तथा उक्त मार्ग में 3 नग पुलिया निर्माण जनपद मद के 15 वां वित्त से स्वीकृत की गई थी।
Sidhi news:जिसकी स्वीकृत राशि 11.20 लाख थी जिसमें से जनपद सदस्य द्वारा 3 नग पुलिया निर्माण का का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। किन्तु सरपंच/सचिव द्वारा विधायक मद के कार्य में केवल थोड़ी-थोड़ी मुरुम डाली गयी है एवं 3 नग पुलिया का निमाण कार्य आज दिनांक तक नही कराया गया है। जबकी उक्त राशि का आहरण मटेरियाल में 703189 रुपये तथा लेवर पेमेंट 302107 रुपये टोटल राशि 1005296 रुपये निकाली जा चुकी है। जिसकी जांच करायी जाय तथा कार्य पूर्ण कराया जाय। इसके अलावा कई शिकायतें हैं।
No Comment! Be the first one.